आनंदम द्वारा हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया 77वाँ गणतंत्र दिवस

77वाँ गणतंत्र समारोह आज आनंदम द्वारा हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। बसंत ऋतु के सुहाने मौसम के अनुरूप सारे सदस्य आनंदम का केसरिया दुपट्टा पहने हुए थे, जिससे वातावरण में बसंती रंग घुल गया। राष्ट्रीय ध्वज आनंदम सचिव एस बी खंडेलवाल द्वारा फहराया गया।
झंडा फहराने के उपरांत श्री एम के मिश्रा एवं एस बी खंडेलवाल ने गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सभी सदस्यों से अनगिनत त्याग और बलिदान से प्राप्त हुई आज़ादी को अक्षुण रखने के अपने कर्तव्यों की याद दिलाई। तत्पश्चात अधिकतर आनंदम सदस्यों द्वारा देशभक्ति के गीत गाए गए, जिससे सारा वातावरण देशभक्ति के जज्बे से ओतप्रोत हो गया।
Post Views: 19




