कथा श्रवण करने से मिलती है मोक्ष की प्राप्ति :

Picture of अंकित चतुर्वेदी

अंकित चतुर्वेदी

गंजबासौदा के समीप ग्राम भिलाई में चल रही                     श्रीमद् भागवत कथा.

कथा व्यास विवेक महाराज जी के मुखारविंद से भागवत कथा में रुक्मणी विवाह का प्रसंग और भगवान कृष्ण की सोलह हजार 108 पट रानियों कथा का वर्णन किया साथ में चल रहे सवा लाख पार्थिक शिवलिंग निर्माण मैं आचार्य वैभव चतुर्वेदी जी द्वारा पूजन पाठ अभिषेक कराया जा रहा है इसमें ग्रामीण अंचलों से आ रहे हैं सभी श्रद्धालु गण इसी बीच में आज मंगलवार को जनपद सदस्य निर्वेश मीणा ग्राम भिलाई पहुंचे और व्यासपीठ से आशीर्वाद लिया आचार्य गणों से आशीर्वाद लिया और रुक्मणी विवाह में शामिल हुए भगवान का शिव अभिषेक किया त्योंदा मंडल अध्यक्ष महेश विश्वकर्मा शिवराज मीणा मोहन मीणा और जनप्रतिनिधि कथा में पहुंचे||

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स