*श्रावणी उपाकर्म आयोजन संपन्न ,

Picture of अंकित चतुर्वेदी

अंकित चतुर्वेदी

 

       *श्रावणी उपाकर्म आयोजन संपन्न *

 

80 वर्ष तक के ब्राह्मण ने श्रावणी उपा कर्म किया। आज दिनांक 30 अगस्त को सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्रावणी सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ किया गया जिसमें सर्वप्रथम हिरण्यादि संकल्प करके 10 विधि स्नान किए गए 10विधि स्नान करने से काय का शोधन होता है एवं गोबर मिट्टी आदि से पापों का प्रायश्चित किया जाता है इसके बाद सप्त ऋषि मंडल का पूजन मंदिर समिति के संस्थापक श्री बृज किशोर पाठक द्वारा एवं निर्मल कुमार प्रभु जी एवं ओम प्रकाश जी शर्मा पूजन कराया गया कार्यक्रम में 80 वर्ष की उम्र बालेश्री ओम प्रकाश जी शर्मा ने पूजन कराई शर्मा जी प्रतिवर्ष श्रावणी कर्म में भाग लेते हैं उन्हें किसी प्रकार का आलस नहीं रहता है उनका कहना है मैं पहले विदिशा श्रावणी कर्म करता था जब से बासौदा में हूं तब से यही पूजन में सम्मिलित होता हूं पूजन के बाद नूतन यज्ञोपवीत धारण कराए गए कार्यक्रम का संचालन पंडित मुन्नालाल शास्त्री द्वारा किया गया कार्यक्रम में 25 लोगों ने भाग लिया जिसमें निर्मल कुमार भुगु श्री संत भगवान राम गुलाम जी पुजारी श्री संतोष शर्मा जी श्री घनश्याम जी श्री उमाकांत जी श्री अरविंद जी मास्टर साहब श्री विनोद जी शास्त्री श्री महेंद्र कुमार भार्गव जी श्री राजेश भार्गव जी श्री शिव ओम जी तिवारी काचरोद आचार्य श्री मनोज जी पुजारी श्री अंकित जी शास्त्री श्री पंडित जी से सियांदा वाले पंडित आशुतोष जी पाठक पंडित सक्षम जी श्री रामकरण जी श्री कमल सिंह जी जबकि व्यवस्था में सोनू सिंह तोमर बंटी गुर्जर ने व्यवस्था में भाग लिया कार्यक्रम में सामग्री की पूर्ण व्यवस्था श्री पंडित बृज किशोर पाठक जी द्वारा कराई गई0 वर्ष तक के ब्राह्मण ने श्रावणी उपा कर्म किया। आज दिनांक 30 अगस्त को सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्रावणी सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ किया गया जिसमें सर्वप्रथम हिरण्यादि संकल्प करके 10 विधि स्नान किए गए 10विधि स्नान करने से काय का शोधन होता है एवं गोबर मिट्टी आदि से पापों का प्रायश्चित किया जाता है इसके बाद सप्त ऋषि मंडल का पूजन मंदिर समिति के संस्थापक श्री बृज किशोर पाठक द्वारा एवं निर्मल कुमार प्रभु जी एवं ओम प्रकाश जी शर्मा पूजन कराया गया कार्यक्रम में 80 वर्ष की उम्र बालेश्री ओम प्रकाश जी शर्मा ने पूजन कराई शर्मा जी प्रतिवर्ष श्रावणी कर्म में भाग लेते हैं उन्हें किसी प्रकार का आलस नहीं रहता है उनका कहना है मैं पहले विदिशा श्रावणी कर्म करता था जब से बासौदा में हूं तब से यही पूजन में सम्मिलित होता हूं पूजन के बाद नूतन यज्ञोपवीत धारण कराए गए कार्यक्रम का संचालन पंडित मुन्नालाल शास्त्री द्वारा किया गया कार्यक्रम में 25 लोगों ने भाग लिया जिसमें निर्मल कुमार भुगु अंकित चतुर्वेदी शास्त्री श्री संत भगवान राम गुलाम जी पुजारी श्री संतोष शर्मा जी श्री घनश्याम जी श्री उमाकांत जी श्री अरविंद जी मास्टर साहब श्री विनोद जी शास्त्री श्री महेंद्र कुमार भार्गव जी श्री राजेश भार्गव जी श्री शिव ओम जी तिवारी काचरोद आचार्य श्री मनोज जी पुजारी श्री अंकित जी शास्त्री श्री पंडित जी से सियांदा वाले पंडित आशुतोष जी पाठक पंडित सक्षम जी श्री रामकरण जी श्री कमल सिंह जी जबकि व्यवस्था में सोनू सिंह तोमर बंटी गुर्जर ने व्यवस्था में भाग लिया कार्यक्रम में सामग्री की पूर्ण व्यवस्था श्री पंडित बृज किशोर पाठक जी द्वारा कराई गई

 

जिला ब्यूरो अंकित चतुर्वेदी की रिपोर्ट गंज बासौदा

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स