नूरपुर धाम में श्री महंत चंद्रमा दास वार्षिक श्राद्ध का आयोजन किया गया.

Picture of अंकित चतुर्वेदी

अंकित चतुर्वेदी

गंज बासौदा 

 नूरपुर धाम में श्री महंत चंद्रमा दास वार्षिक शिराद का आयोजन किया गया

आज भाजपा नेता मीन सेना प्रमुख निर्वेश मीणा जनपद सदस्य त्योंदा घटेरा क्षेत्र नूरपुर धाम श्री श्री 108 चंद्रमा दास गुरु महाराज जी की वर्षी के उपलक्ष में विशाल भंडारा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और हनुमान जी जानकी माता जी को प्रसाद चढ़ाया दर्शन किए और श्री श्री 1008 बालक दास गुरु महाराज जी एवं मुड़री धाम श्री श्री 108 परशुराम दास गुरु महाराज जी एवं सैकड़ों संतो का साल श्री फल फूल माला से स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया भजन कीर्तन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ओर भजन कीर्तन का आनंद लिया कार्यक्रम में उपस्थित बंटी महाराज जी मोहन मीणा राजकुमार यादव जी जीतेन्द्र मीणा जी शिवराज भाजपा नेता मोहित राजपूत जी सुजान सिंह मीणा जी एव क्षेत्र के सभी वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।

 

जिला ब्यूरो अंकित चतुर्वेदी की रिपोर्ट गंजबासौदा

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स