एक अवैध देशी पिस्टल एवं अल्टो कार सहित आरोपी गिरफ्तार

Picture of अंकित चतुर्वेदी

अंकित चतुर्वेदी

 

गंज बासोदा 
पुलिस थाना देहात गंजबासौदा जिला विदिशा
दिनांक 16/09/2023
एक अवैध देशी पिस्टल एवं अल्टो कार सहित आरोपी गिरफ्तार

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय विदिशा श्री दीपक शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री समीर यादव के मार्गदर्शन में अवैध हथियारों की धरपकड़ एवं विक्रय करने वाले आरोपीयों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में आज कांबिंग गस्त कराई जा रही थी, सिरोंज चौराहा पर रात्रि में वाहन चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध कार क्र. MP 36 C 3163 को रोकना चाहा जो पुलिस को देखकर तेज रफ्तार से कार लेकर भागने लगा जिसे बमुश्किल घेरा बंदी कर पकड़ा चालक को पकड़ा , तलाशी ली जिसमें चालक के पैंट में पीछे तरफ एक देशी पिस्टल अवैध रुप से रखी हुई मिली जिसके संबंध में लायसेसं मांगा तो कोई भी अधिकार पत्र या लाइसेंस नहीं होना बताया नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम तेजराज सिहं पिता प्रवीण सिहं राजपूत उम्र 27 साल निवासी ग्राम फूफेर थाना नटेरन का होना बताया आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्टल कीमती 8000/-एवं अल्टो कार क्र. MP 36 C 3163 कीमत करीब 2 लाख रुपये की विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । प्रारंभिक पूछताछ पर आरोपी द्वारा उक्त अवैध पिस्टल करीब एक वर्ष पूर्व भोपाल में किसी अज्ञात व्यक्ति से 8000₹मे खरीदना बताया है, आरोपी का उक्त कृत्य 25 (1)Aआर्म्स एक्ट का पाया जाने से आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 382/23 धारा 25 (1) (A) आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा ।

मुख्य भूमिकाः- थाना प्रभारी निरीक्षक हरिकिशन लोहिया, सउनि केशरी प्रसाद शर्मा प्रआर वीरेन्द्र लोधी प्रआर अजय सिहं रघुवंशी प्रआर विपिन जादौन आर भूपेन्द्र आर सचिन जाट आर प्रमेन्द्र आर आरक्षक आर प्रयागराज गुर्जर आर शुभम आर अमनदीप जाट आर सौरभ आर दिलीप आर ऋषभ की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
मनोज मिश्रा
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस
गंज बासौदा विदिशा

जिला ब्यूरोअंकित चतुर्वेदी की रिपोर्ट विदिशा

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स