
उदयपुर विकास के लिए करूँगा राज्य एवं केंद्र के नेताओं से बात:-रामकमल दास
गंजबासौदा :- वेदांत आश्रम के महंत द्वाराचार्य जगतगुरु डॉ रामकमल दास वेदांती ने मंगलवार की प्रातः राजा उदयादित्य की नगरी उदयपुर पहुंच कर नीलकंठेश्वर महादेव के दर्शन किए पूजन अर्चन की भगवान महादेव को जलाभिषेक कर आरती की एवं क्षेत्र के विकास सुख समृद्धि के लिए भगवान नीलकंठेश्वर महादेव से प्रार्थना की ड़ॉ वेदांती ने मंदिर भ्रमण के दौरान बताया कि मंदिर के ऊपर बनी यंत्र की आकृति सम्पूर्ण भारत ही नही पूरे विश्व मे कहीं नहीं होगी ये बड़ी अलौकिक है वेदांती ने बताया कि हिन्दू सनातन धर्म में जब हम कोई भी पूजन अर्चन या फिर यज्ञ करते हैं तब हम एक चावल से यंत्र बनाते हैं वही यंत्र इस मंदिर के ऊपर बना हुआ है जो क्षेत्र की सुख समृद्धि उन्नति का प्रतीक है |
और ख़बरें
प्रदेश में बढ़ते महिलाओं पर अत्याचार और अपराध के विरोध में युवक कांग्रेस ने किया प्रदर्शन,पुलिस ने किया गिरफ्तार
नवांकुर की छात्रा तनु शर्मा ने एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 100 मीटर इवेंट में कांस्य पदक जीता’
पटवारी को पीटने वाले आरोपी की गिरफ्तारी हेतु राज्य कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन