

नवांकुर की छात्रा तनु शर्मा ने एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 100 मीटर इवेंट में कांस्य पदक जीता’
गंजबासौदा :- नवांकुर की छात्रा कुमारी तनु शर्मा पुत्री विजय शर्मा कक्षा- 11 गणित संकाय ने 32वीं पश्चिम क्षेत्र जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कल 18 वर्ष से कम आयु बालिका वर्ग 100 मीटर इवेंट में कांस्य पदक जीत लिया है । इस चैंपियनशिप का आयोजन रायपुर के स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोट्टा में 24 से 26 फरवरी तक किया जा रहा है। आज तनु इस चैम्पियनशिप के 200 मीटर इवेंट में भाग लेगी। इस चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात और महाराष्ट्र के एथलीट भी भाग लेने आए हैं। मध्य प्रदेश से कुल 40 एथलीटों का दल रवाना हुआ है, जिसमें 28 बालक और 12 बालिकायें सम्मिलित हैं। तनु की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर विद्यालय में हर्ष और उत्साह का माहौल व्याप्त है। विद्यालय के प्राचार्य शैलेंद्र कुमार दीक्षित सहित संपूर्ण विद्यालय परिवार ने तनु और उनके अभिभावक महोदय को बधाई और शुभकामनायें देकर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
और ख़बरें
बैठक में प्रशासन और व्यापारी हुये एक राय संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए तालाबंदी आवश्यक
ड़ॉ नारायण व्यास पंहुँचे शिवधाम उदयपुर, किया भृमण, राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों को बताया उदयपुर का इतिहास…
झलकारी के बलिदान को कलाकारों ने किया जीवंत