
निशुल्क चल रहा न्यूरोथैरेपी योग एवं प्राण चिकित्सा शिविर

महावीर बिहार में चल रहा दो दिवसीय चिकित्सा शिविर
निशुल्क चल रहा न्यूरोथैरेपी योग एवं प्राण चिकित्सा शिविर

स्व प.श्री विष्णु कुमार पंडित पलटूराम मोटर्स की पुण्य स्मृति में चल रहा आयोजन, मरीजों को मिल रहा लाभ
गंजबासौदा :- स्थानीय महावीर बिहार में स्व पंडित विष्णु कुमार जैन की प्रथम पुण्य स्मृति में
दो दिवसीय न्यूरोथैरेपी योग एवं प्राण चिकित्सा रैकी चिकित्सा शिविर का शुभारंभ हुआ जिसमें नगर के कई नागरिकों का इलाज बिना साइड इफेक्ट के बिना दवाई के किया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में नागरिक इलाज के लिए पहुंच रहे हैं जिसमें कमर दर्द , घुटनों के दर्द , पेट की बीमारी , जोड़ों का दर्द , पीट दर्द , ब्लड प्रेशर , सिरदर्द , हिर्दय रोग सहित अनेक बीमारियों का इलाज निशुल्क किया जा रहा है |
और ख़बरें
बैठक में प्रशासन और व्यापारी हुये एक राय संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए तालाबंदी आवश्यक
ड़ॉ नारायण व्यास पंहुँचे शिवधाम उदयपुर, किया भृमण, राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों को बताया उदयपुर का इतिहास…
झलकारी के बलिदान को कलाकारों ने किया जीवंत