
ड़ॉ नारायण व्यास पंहुँचे शिवधाम उदयपुर, किया भृमण
राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों को बताया उदयपुर का इतिहास
उदयपुर प्राचीन समय मे रहा होगा महानगर – ड़ॉ व्यास

गंजबासौदा :- देश के प्रसिद्ध पुरातत्ववेत्ता ड़ॉ नारायण व्यास ने आज नीलकंठेश्वर की नगरी उदयपुर के भ्रमण के लिए पंहुँचे ड़ॉ व्यास ने सर्व प्रथम भगवान महादेव का विधिविधान से पूजन अर्चन किया जलाभिषेक किया तद्पश्चात नवांकुर स्कूल के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों के द्वारा रखे एक कार्यक्रम मंदिर परिसर में ही शामिल हुए सेवा योजना के छात्रों ने ड़ॉ नारायण व्यास एवं उनके साथ राज्य सूचना आयुक्त विजय मनोहर तिवारी का अक्षत रोली से तिलक कर बेच पहनाकर स्वागत किया नवांकुर के छात्रों द्वारा शिव तांडव के साथ महिषासुर मर्दिनी देवी की मनमोहक प्रस्तुति प्रस्तुत की कार्यक्रम में पधारे सूचना आयुक्त विजय मनोहर तिवारी ने छात्रों को मार्गदर्शित करते हुए कहा कि हम जिंदगी में भले जो बनें लेकर अगर हमें हमारा इतिहास पता नहीं होगा तो हमारी पढ़ाई लिखाई भी किसी काम की नहीं होगी आज उदयपुर का इतिहास एक हजार वर्ष पुराना है यहां की संस्कृति यहां का कला यहां मूर्तियां मुह बोलती हैं

शामिल करें कार्यक्रम में पधारे देश के जाने माने इतिहासकार पुरातत्व विद ड़ॉ नारायण व्यास छात्रों को उदयपुर का इतिहास बताते हुए कहा कि इस मंदिर के चारों तरफ शिव लीलाओं की मूर्ति बनाई गई हैं साथ ही परमार बंश के राजाओं द्वारा वास्तु का बिशेष ध्यान रखा जाता था इसी कारण मंदिर की आठों दिशाओं में दिशा के आराध्य देवों की मूर्ति भी यहां निश्चित बनी होगी बस हमे उन्हें पहचानना आना होना चाहिए |
कार्यक्रम के उपरांत पुरातत्व के जानकार ड़ॉ नारायण व्यास एवं विजय मनोहर तिवारी ने चंदेरी द्वार , राजा का महल , उदयसमुद्र सहित कई जगह भ्रमण किया ओर उदयपुर के बिषय में कई रहस्यमय जानकारियां उपस्थित नसगरिकों को दीं !

और ख़बरें
बैठक में प्रशासन और व्यापारी हुये एक राय संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए तालाबंदी आवश्यक
झलकारी के बलिदान को कलाकारों ने किया जीवंत
विद्यार्थी परिषद ने किया महिला दिवस पर नारी सशक्तिकरण का कार्यक्रम