
कोरोना संक्रमण से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए जिले में चल रहे टीकाकरण को पूरा एक साल हो गया है। टीकाकरण के एक साल पूरे होने पर जिले में रविवार को वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाया गया। इस महा अभियान के तहत रविवार को जिले भर में बनाए गए 225 केंद्रों पर टीके लगाए गए।
इस अभियान में कुल 8181 लोगों का टीकाकरण हुआ। जिले में मौजूदा समय में 15 से 18 वर्ष तक किशोरों का टीकाकरण सहित हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 प्लस आयु के गंभीर बीमार बजुर्गों को प्रिकॉशन डोज लगाने का अभियान चल रहा है। जिले में कोरोना की तीसरी लहर का संक्रमण बढ़ने से टीकाकरण की रफ्तार कम हो गई है। जिले में अभी भी किशोरों का वैक्सीनेशन का टारगेट अधूरा है।
इसके अलावा तीसरा डोज लगवाने के लिए भी चिन्हित कैटेगरी के लोग कम आ रहे हैं। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ डीके शर्मा ने बताया कि जिले में अभी तक 10 लाख 75 हजार 902 लोगों को ही वैक्सीन का पहला डोज लगा है। इसमें 15 वर्ष से लेकर 60 प्लस आयु श्रेणी के लोग शामिल हैं। इसके अलावा दूसरा डोज 9 लाख 84 हजार 502 दो लोगों को ही लगा है। इसके अलावा 4774 लोगों को प्रिकॉशन डोज लगाया जा चुका है।
और ख़बरें
ग्वालियर में सेना का अफसर बनकर दिया धोखा:सेना में खुद को लेफ्टीनेंट बताकर की सगाई, पोल खुली तो लड़की लेकर भागा
प्रोफेसर ने नर्स की पीठ पर हाथ फेरा:ग्वालियर में पीड़िता बोली-कहते हैं बहुत सुंदर हो; हमारे साथ बैठ लेगी तो क्या चला जाएगा
जबलपुर में आरक्षक शारीरिक परीक्षा:12 घंटे में दौड़ के बाद दो युवकों की बिगड़ी हालत, एक की मौत