
ओलावृष्टि से प्रभावित किसान दलभंजन सिंह यादव को 50 हजार रुपए की सहायता राशि का चेक रविवार शाम को मिल सका। ओलावृष्टि से प्रभावित लटेरी तहसील के उनारसीकला और छोटी राघौगढ़ गांव में शनिवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान और विधायक उमाकांत शर्मा पहुंचे थे।
वे छोटी राघौगढ़ के किसान दलभंजन सिंह यादव के खेत पर पहुंचे तो बुजुर्ग किसान और उसकी पत्नी फूल बाई ने व्यथा सीएम को सुनाई थी। जिसे सुन कर सीएम ने मौके पर मौजूद कलेक्टर उमाशंकर भार्गव को शनिवार शाम तक दलभंजन सिंह को 50 हजार रुपए की सहायता उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए थे।
शाम को जब लटेरी तहसीलदार अजय शर्मा की गाड़ी गांव में आई तो दंपत्ति की आंखें खुशी से चमक गईं। भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश यादव और ग्रामीणों के साथ बुजुर्ग के घर तक पहुंचे । तहसीलदार ने बताया कि उन्हें आरबीसी के नियमों के तहत मुआवजा राशि भी मिलेगी।
और ख़बरें
ग्वालियर में सेना का अफसर बनकर दिया धोखा:सेना में खुद को लेफ्टीनेंट बताकर की सगाई, पोल खुली तो लड़की लेकर भागा
प्रोफेसर ने नर्स की पीठ पर हाथ फेरा:ग्वालियर में पीड़िता बोली-कहते हैं बहुत सुंदर हो; हमारे साथ बैठ लेगी तो क्या चला जाएगा
जबलपुर में आरक्षक शारीरिक परीक्षा:12 घंटे में दौड़ के बाद दो युवकों की बिगड़ी हालत, एक की मौत