*सनातन धर्म की रक्षा के लिए साधु-संतों से कर रहे हैं आह्वन-राजेश तिवारी*

Picture of vedicexpress

vedicexpress

*सनातन धर्म की रक्षा के लिए साधु-संतों से कर रहे हैं आह्वन-राजेश तिवारी*


*भाजपा ने साधु-संतों को ‘आध्यात्मिक चेतना को समर्पित भाजपा सरकार’ का पत्रक किया वितरित*

गंजबासौदा-भारतीय जनता पार्टी प्रदेश चुनाव प्रबंध समिति के सह प्रभारी राजेश तिवारी ने आज गंजबासौदा क्षेत्र के नौलखी खालसा के श्रीमहंत रामनोहर दास जी महाराज, गंज हनुमान मन्दिर के महंत महेश्वर दास त्यागी जी महाराज व रामदेव मन्दिर के महंत पंडित हरिनारायण पाठक से सम्पर्क कर ‘आध्यात्मिक चेतना को समर्पित भाजपा सरकार’ का एक पत्रक भेंट किया | जिसमें भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार द्वारा सनातन धर्म के मन्दिरों के जीर्णोद्धार का विस्तृत वर्णन है| साथ ही पत्रक देते हुए प्रदेश सह प्रभारी राजेश तिवारी ने सभी साधु संतों से सनातन धर्म की रक्षा की लिए आह्वान भी किया|मीडिया से चर्चा करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि अब देश में धर्म व अधर्म की लड़ाई है धर्म विरोधी लोग सनातन धर्म की उपमा डेंगू ओर मलेरिया से कर रहे हैं इसलिए हम साधु संतों से सम्पर्क कर उनसे सनातन धर्म की रक्षा के लिए आह्वान कर रहे हैं क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ही देश मे ऐसी पार्टी है जो सनातन धर्म की रक्षा करती है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रीराम मंदिर सहित अनेक मंदिरों का जीर्णोद्धार किया है इसलिये संतों से आह्वान किया कि आने बाले चुनाव में धर्म की रक्षा के लिये साधु समाज भी भाजपा का सहियोग करे| इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजेश तिवारी के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश सिंह जादौन , स्थानीय विधायक लीना जैन, नपा अध्यक्ष शशि यादव, प्रेमनारायण विश्वकर्मा,हरिसिंह कक्का, ऋतुज एलिया, मंडल अध्यक्ष सौरभ सनी भावसार, राकेश खटीक, स्वप्निल जैन, नवरंग राजपूत, मनीष विश्वकर्मा सहित अनेक भाजपा जन उपस्थित थे|

*पत्रक का विमोचन मुख्यमंत्री ने किया था-*

सनातन धर्म की रक्षा के लिए सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में यह पत्रक साधु संतों के बीच वितरित किया जा रहा है मध्य प्रदेश भर में यह जिम्मेदारदारी राजेश तिवारी को दी गई है उल्लेखनीय बात यह है कि जो पत्रक समूर्ण मध्य प्रदेश की 230 विधानसभाओं में वितरित होना है इस पत्रक का विमोचन स्वम् मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते दिनों बासौदा प्रवास के दौरान किया था|अब यह पत्रक साधु संतों के बीच संपूर्ण मध्य प्रदेश में वितरित किया जा रहा है|

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स