गंजबासौदा
जब जब धरती पर पाप बढ़ाते हैं तब तक भगवान इस पृथ्वी पर जन्म लेते हैं
गंजबासौदा सिरोज चौराहे पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा के छंटम दिवस में कथा व्यास पूजनीय साध्वी श्री अमृता करणीश्वरी द्वारा कथा का वाचन किया जा रहा है कथा में सैकड़ो श्रद्धालु कथा में पहुंच रहे आज कथा में चीर हरण की कथा का वाचन किया गया एवं कंस वध की कथा का वाचन किया भगवान जब मथुरा नगरी में पहुंचे धोबी घाट से भगवान ने अपने लिए वस्त्र लिए और दर्जी के पास जाकर भगवान ने कपड़े अपने नाप के कराए फिर भगवान श्री कृष्ण ने चारूड और मुटिक के साथ कृष्ण और बलराम ने मल युद्ध किया इसके बाद में कंस के साथ भगवान ने युद्ध किया कंस को मार कर वसुदेव देवकी को कंस के भय से मुक्त किया
जिला ब्यूरो चीफ अंकित चतुर्वेदी की रिपोर्ट गंजबासौदा
Post Views: 398