जब जब धरती पर पाप बढ़ाते हैं तब तक भगवान इस पृथ्वी पर जन्म लेते हैं

Picture of अंकित चतुर्वेदी

अंकित चतुर्वेदी

गंजबासौदा

जब जब धरती पर पाप बढ़ाते हैं तब तक भगवान इस पृथ्वी पर जन्म लेते हैं

गंजबासौदा सिरोज चौराहे पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा के छंटम दिवस में कथा व्यास पूजनीय साध्वी श्री अमृता करणीश्वरी द्वारा कथा का वाचन किया जा रहा है कथा में सैकड़ो श्रद्धालु कथा में पहुंच रहे आज कथा में चीर हरण की कथा का वाचन किया गया एवं कंस वध की कथा का वाचन किया भगवान जब मथुरा नगरी में पहुंचे धोबी घाट से भगवान ने अपने लिए वस्त्र लिए और दर्जी के पास जाकर भगवान ने कपड़े अपने नाप के कराए फिर भगवान श्री कृष्ण ने चारूड और मुटिक के साथ कृष्ण और बलराम ने मल युद्ध किया इसके बाद में कंस के साथ भगवान ने युद्ध किया कंस को मार कर वसुदेव देवकी को कंस के भय से मुक्त किया

 

जिला ब्यूरो चीफ अंकित चतुर्वेदी की रिपोर्ट गंजबासौदा

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स