*आईपीएस विद्यालय में आयोजित हुआ पत्रकार मिलन एवं सम्मान समारोह*

Picture of अंकित चतुर्वेदी

अंकित चतुर्वेदी

 

*आईपीएस विद्यालय में आयोजित हुआ पत्रकार मिलन एवं सम्मान समारोह*

नगर के प्रतिष्ठित इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल (आईपीएस विद्यालय) में नवरात्रि के उपलक्ष में एवं विदिशा जिले के प्रथम अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण (100 बेड) क्षमता वाले अरेरा हॉस्पिटल एंड कैथ लैब (विदिशा) के लोकार्पण उपरांत पत्रकार सम्मान समारोह रखा गयाl जिसका प्रारंभ मां दुर्गा के पूजन एवं आरती से हुआ l तत्पश्चात विद्यालय प्राचार्य श्री रामकृष्ण रघुवंशी ने समस्त पत्रकारों का अभिनंदन किया एवं विद्यालय की उपलब्धियां पर भी प्रकाश डाला एवं अरेरा ट्रमा सेंटर (भोपाल) एवं अरेरा अस्पताल (विदिशा) के संचालक डॉक्टर अंकित शर्मा ने भी इस नवीन अस्पताल की आधुनिक सुविधाओं की जानकारी विस्तार से सभी को दी l नगर के सभी मीडिया साथियों का समय-समय पर विद्यालय परिवार को अमूल्य सहयोग देने के लिए प्राचार्य सर के द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया l

जिला ब्यूरो चीफ अंकित चतुर्वेदी की रिपोर्ट

और भी

विचारों मे दृढ़ता व व्यवहार में नम्रता ही शक्ति की सफलता का परिचायक है | स्त्री विचारों एवं कर्म से पूर्ण रुपेण शक्ति व सामर्थ्य की प्रतीक है, वह राष्ट्र की धुरी है l यह बात राष्ट्र सेविका समिति विदिशा नगर पथ संचलन जयोस्तुते कार्यक्रम की मुख्य वक्ता राष्ट्र सेविका समिति मध्य भारत प्रांत की प्रांत कार्यवाहिका अनघा साठे जी ने रखी l

भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से मिलना बच्चों के लिए किसी सपने के सच होने जैसा.. युवा मस्तिष्कों को प्रेरित करने के लिए एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और बीसीसीआई द्वारा संचालित मंच

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स