भारतीय जनता पार्टी के संवाद प्रमुख आशीष अग्रवाल के खिलाफ कांग्रेस ने क्राईम ब्रांच में एफआईदर्ज कराने दिया आवेदन

Picture of A L Dwivedi

A L Dwivedi

भारतीय जनता पार्टी के संवाद प्रमुख आशीष अग्रवाल के खिलाफ कांग्रेस ने क्राईम ब्रांच में एफआईदर्ज कराने दिया आवेदन

भोपाल

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेल और प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के. मिश्रा के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने भारतीय जनता पार्टी के संवाद प्रमुख श्री आशीष अग्रवाल द्वारा धार्मिक उन्माद एवं सूचना तथा प्रौद्यौगिकी अधिनियम के उल्लंघन को लेकर भादवि की धारा -188,295,499,500 एवं 505 के तहत एफ आई दर्ज कराने भोपाल जिले के क्राईम ब्रांच थाने पहुंचकर आवेदन सौंपा। 

कांग्रेस के प्रतिनिधिन मंडल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के संवाद प्रमुख श्री आशीष अग्रवाल ने अपने अधिकृत हेण्डल ग् से गत 24 अक्टूबर, 2023 को शाम 06ः21 मिनट पर एक ट्वीट के माध्यम से कांग्रेस के वरिष्टतम नेता, पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी के विरूद्ध उनका अपमान करने, चुनावी दृष्टि से शांत प्रदेश में धार्मिक उन्माद फैलाने एवं सूचना एवं प्रोद्यौगिकी अधिनियम का उलंघन करते हुए अपने अधिकृत ट्वीटर हेण्डल पर लिखा है कि घोटालों के रावण का दहन, इस दशहरे पर करेंगे सनातनी! 

कांग्रेस ने कहा कि श्री अग्रवाल का यह कृत्य उक्त उल्लेखित भादवि की धारा- 188, 295, 499, 500, 505 के अन्तर्गत एक गंभीर किस्म का अपराध है। लिहाजा, उनके विरूद्ध उक्त वर्णित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें कानून से शासित किया जाये।

इस अवसर प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अब्बास हफीज, अवनीश बुंदेला, प्रवक्तागण आनंद जाट, संतोष सिंह परिहार, जितेन्द्र मिश्रा, स्वदेश शर्मा, शहरयार खान, मिथुन अहिरवार, प्रवीण धौलपुर, फरहाना खान, विक्रम विक्की चौहान, कुंदन पंजाबी, अमरीश राय, रमाशंकर, दीनदयाल गौर, पुनीत सिंह तिवारी सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स