पेट्रोल डीजल और गैस सिलेंडरों के बढ़ते दामों पर आम जनता को जागरूक करने आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष निशंक जैन के नेतृत्व में गैस सिलेंडरों की बढ़ती कीमतों के विरोध में स्थानीय नया बस स्टैंड से जय स्तम्भ चौक तक गैस सिलेंडर की अर्थी निकाली गई।
इस दौरान अर्थी के ऊपर फूलों की जगह केंद्र व राज्य सरकार के वादों की पर्चियां फेंककर हाय हाय के नारे लगाए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष निशंक जैन ने कहा कि रसोई गैस की लगातार बढ़ती हुई कीमतों के खिलाफ जिला कांग्रेस एवं कांग्रेस के सभी संगठन ने आम जनता के हितों से जुड़े हुए मुद्दों पर लगातार जन आंदोलन करेगी। पेट्रोल, डीजल, खाने के तेल सहित अन्य खाद्य पदार्थों के बढ़ती हुई कीमतों से आम जनता परेशान है। यूपीए की सरकार में जो गैस सिलेंडर 400 रुपए का आता था वो आज 1000 रुपए से अधिक का हो गया है।
रैली के समापन पर जय स्तंभ चौक पर अर्थी को आग लगाई गई। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश मिश्रा, नगर अध्यक्ष अदनान भाई, बाबू पिंगले, राजकुमार सेन, अनिल पाठक, सौरभ दुबे, जितेंद्र दांगी, नफीस खान, बी बाबू यादव, अजय गुर्जर, मंजू गुप्ता, श्वेता जैन, घनश्याम महाराज, अभिषेक, कोमल, कल्याण मालवीय, मेहंदी, अंकित मीना, प्रशांत यादव,गुड्डू नायक, संतोष पाल,गोलू सिलावट एवं जिला कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस, नगर कांग्रेस, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।


और ख़बरें
नगर पालिका चुनाव:भाजपा के 24 प्रत्याशियों ने गांधी चौक से निकाला सामूहिक जुलूस
वार्डों में फार्म वापसी:26 लोगों ने नामांकन लिए वापस, 96 उम्मीदवार अब आजमाएंगे किस्मत
शहर सरकार चुनाव 2022:आखिरी दिन 380 नाम वापस, उम्मीदवार बोले- जिस दिन से नामांकन भरा, उसी दिन से मिल रहीं धमकियां