मालवांचल यूनिवर्सिटी को उदयपुर में आयोजित 5 वीं अंतरराष्ट्रीय फिजियोथैरेपी कॉन्फ्रेंस विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार

Picture of Muskan Singh

Muskan Singh

इंडेक्स फिजियोथैरेपी एंड पैरामेडिकल साइंसेस को मिला अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

 

मालवांचल यूनिवर्सिटी को उदयपुर में आयोजित 5 वीं अंतरराष्ट्रीय फिजियोथैरेपी कॉन्फ्रेंस विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार

 

-वर्ल्ड फिजियोथेरेपी कांग्रेस द्वारा 5 वीं अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस 2023 में डाॅ.रेशमा खुराना को एकेडमिक एक्सीलेंस का अवॉर्ड

इंदौर। इंडेक्स डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथैरेपी एंड पैरामेडिकल साइंसेस ,मालवांचल यूनिवर्सिटी के अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में विभिन्न पुरस्कार प्राप्त हुए। वर्ल्ड फिजियोथेरेपी कांग्रेस द्वारा 5 वीं अंतरराष्ट्रीय फिजियोथैरेपी कॉन्फ्रेंस 2023 राजस्थान उदयपुर में आयोजित की गई।इसमें अमेरिका,श्रीलंका,यूएई सहित दुनियाभर के फिजियोथैरेपी विशेषज्ञ शामिल हुए। उन्होंने नए छात्रों के साथ शिक्षकों भी कोरोना के बाद फिजियोथैरेपी की नई तकनीक और इस क्षेत्र में हुए बदलाव के बारे में जानकारी। इस कॉन्फ्रेंस इंडेक्स डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथैरेपी एंड पैरामेडिकल साइंसेस की प्राचार्या डॉ.रेशमा खुराना को एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड दिया गया। साइंटिफिक पेपर प्रेजेंटेशन में डाॅ.अर्पिता मिश्रा को अवार्ड दिया।इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,मालवांचल यूनिवर्सिटी के प्रो.चांसलर डॉ.संजीव नागर,डायरेक्टर आर एस राणावत, एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव,रजिस्ट्रार डॉ.लोकेश्वर सिंह जोधाणा ने पूरी टीम की सराहना की।

 प्राचार्या डॅा.रेशमा खुराना ने बताया कि उदयपुर में आय़ोजित अंतरराष्ट्रीय कॅान्फ्रेंस की थीम कोरोना के बाद टेलीहेल्थ के बदले उपयोग के बारे में जानकारी दी। इसमें बताया गया कि आज के समय एआई और अन्य एंडवांस तकनीकों के जरिए फिजियोथैरेपी के क्षेत्र में टेली हेल्थ में नए बदलाव देखने को मिल रहे है। कोरोना काल और उसके बाद फिजियोथैरेपी के मरीजों के लिए टेली हेल्थ एक मददगार की भूमिका निभाई है। अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में दुनियाभर के विशेषज्ञों ने भविष्य में आने वाली टेली हेल्थ की तकनीक से युवाओं को रूबरू कराया। अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में विभिन्न कैटेगरी में चारु पवार,गौरांग पांचोले,श्रद्धा टाकोलिया,श्रीतिक पाटिल को अवार्ड दिया गया।

और भी

विचारों मे दृढ़ता व व्यवहार में नम्रता ही शक्ति की सफलता का परिचायक है | स्त्री विचारों एवं कर्म से पूर्ण रुपेण शक्ति व सामर्थ्य की प्रतीक है, वह राष्ट्र की धुरी है l यह बात राष्ट्र सेविका समिति विदिशा नगर पथ संचलन जयोस्तुते कार्यक्रम की मुख्य वक्ता राष्ट्र सेविका समिति मध्य भारत प्रांत की प्रांत कार्यवाहिका अनघा साठे जी ने रखी l

भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से मिलना बच्चों के लिए किसी सपने के सच होने जैसा.. युवा मस्तिष्कों को प्रेरित करने के लिए एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और बीसीसीआई द्वारा संचालित मंच

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स