-गंजबासौदा
-थाना गंजबासौदा शहर पुलिस ने पकड़े 3 अंतर्राष्ट्रीय गांजा तस्कर 6 किलो गांजा एवं एक स्विफ्ट डिजायर कार जप्त की गई है
एंकर - पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के द्वारा नारकोटिक्स/अवांछनीय गतिविधियों पर कार्रवाई करने के निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिए गए थे निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक समीर यादव मार्गदर्शन में एक टीम का गठन किया गया दिनांक 09.12.2023 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार जिसका नंबर एMP04 CT0626 है जिसमें तीन लोग बैठे हुए हैं गांजा लेकर आ रहे हैं यदि तत्काल पकड़ लिया जाए तो सफलता मिल सकती है मुखबिर सूचना पर तत्काल टीम ने मिल रोड गंजबासौदा पर स्विफ्ट डिजायर कार MP 04 CT 0626 को रोका एवं कार में सवार आरोपी गण
01- सत्यपाल पिता प्रेम सिंह दांगी उम्र 30 वर्ष निवासी कैलाश नगर ,सेमरा भोपाल थाना अशोकागार्डन जिला भोपाल
02 -कुलदीप पिता कमलेश श्रीवास्तव उम्र 27 वर्ष निवासी पीकलोन थाना कुरवाई जिला विदिशा
03- उदयभान पिता रघुराज सिंह राजपूत उम्र 42 वर्ष निवासी जाठोदा थाना नटेरन जिला विदिशा
को पकड़ा एवं तीनों आरोपी गणों के कब्जे से दो-दो किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 6 किलो गांजा कीमती करीबन 90000 रुपए एवं एक स्विफ्ट डिजायर कार कीमत 6,00,000 रूपये की जप्त की गई है आरोपी गणों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 728/2023 धारा 8/20 NDPS एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है
जिसमें मुख्य भूमिका निरी. संजीव कुमार चौकसे,उनि.योगेन्द्र सिंह परमार, आर430 अखिलेश शुक्ला ,आर468 राकेश रावत, आर 450 सरमन साहू ,आर399 सतीश तिवारी ,आर270 प्रमेन्द्र नामदेव (थाना देहात बासौदा ),आर847 भूपेंद्र वर्मा