*मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में बुधवार को आयोजित भव्य एवं ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह में डॉ. मोहन यादव को राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। डॉ. मोहन यादव के साथ श्री जगदीश देवड़ा एवं श्री राजेन्द्र शुक्ल ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
vnm
इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी, पार्टी के रार्ष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी, राष्ट्र्रीय संगठन महामंत्री श्री बी.एल. संतोष जी, राष्ट्र्रीय सह संगठन महामंत्री श्री शिवप्रकाश जी, केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी, केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गड़करी जी, केंद्रीय उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र भाई पटेल, उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, महाराष्ट्र्र के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे एवं उपमुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फडणवीस, श्री अजीत पवार, पार्टी के संसदीय बोर्ड के सदस्य श्री सत्यनारायण जटिया, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी, अजा मोर्चा के राष्ट्र्रीय अध्यक्ष श्री लालसिंह आर्य, पूर्व केंद्रीय मंत्री व विधायक श्री नरेंद्र सिंह तोमर, श्री प्रहलाद सिंह पटेल, प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, महाराष्ट्र्र के सह प्रभारी श्री जयभानसिंह पवैया सहित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकताओं एवं साधुसंतों की गरिमामयी उपस्थिति रही।