माउंट इंडेक्स इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिकोत्सव अनुरूप 16 से 17 दिसंबर तक

Picture of Muskan Singh

Muskan Singh

 

माउंट इंडेक्स इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिकोत्सव अनुरूप 16 से 17 दिसंबर तक।

इंदौर। माउंट इंडेक्स इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक उत्सव अनुरुप 16 से 17 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है। इस वार्षिकोत्सव के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसमें कक्षा नर्सरी से लेकर 12 वीं कक्षा के विद्यार्थी विभिन्न देशों की संस्कृति की झलक पेश करेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीसीपी इंदौर पुलिस अभिषेक आनंद होंगे। माउंट इंडेक्स इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य श्याम अग्रवाल ने बताया कि पहले दिन नर्सरी पांचवी कक्षा के विद्यार्थी विध्यांतरण के जरिए दुनियाभर के देशों की संस्कृति को नाटक और नृत्य के जरिए प्रस्तुत करेंगे। इसमें चीन,श्रीलंका से लेकर भारत की विभिन्न नृत्यों की प्रस्तुति भी दी जाएगी। दूसरे दिन विद्यार्थी आत्मलीन थीम के जरिए शिव के अलग-अलग रूपों को प्रस्तुत करेंगे। इस शिव के साथ प्रबंधन के गुर भी विद्यार्थी अपनी कला के जरिए पेश करेंगे।इसमें प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान भी किया जाएगा।

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स