आज दिनॉंक 23/12/2023 दिन शनिवार को वात्सल्य स्कूल परिसर गंज बासौदा में बाल मेले का आयोजन किया गया।

Picture of vedicexpress

vedicexpress

 

वात्सल्य में बाल मेले एवं विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित

  आज दिनॉंक 23/12/2023 दिन शनिवार को वात्सल्य स्कूल परिसर गंज बासौदा में बाल मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ मॉ सरस्वती, बालाजी एवं गुरुदेव के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं माल्यार्पण करके किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति शशि यादव जी, जनपद अध्यक्ष श्रीमति नीतू रघुवंशी जी, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व क्षेत्रीय मंत्री विश्व हिन्दु परिषद् श्री राजेश तिवारी जी, नगर कंे वरिष्ठ समाज सेवी श्री राजेश माथुर जी, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमति अंजली यादव जी, महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष श्रीमति सरिता जैन जी, जिला मंत्री श्रीमति सरिता रघुवंशी जी, एवं वर्तमान मंे वार्ड क्रमांक 18 एवं 24 की पार्षद श्रीमति नीलू चौबे जी एवं अंशलेखा भावसार एवं नगर के वरिष्ठ पत्रकार गण एवं वरिष्ठ नागरिक एवं हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं के अभिभावकगण मेले में सम्मिलित हुए। 

  मेले के मुख्य आकर्षणों में विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए साइसं मॉडल प्रदर्शनी, जिसमें चलित जेसीबी, चद्रयान, वेक्यूम क्लीनर, वॉटर हॉर्वेस्टिंग सिस्टम, सेल्फी कॉर्नर, मटकी फोड, नन्हें-मुन्ने बच्चों के लिए मुफ्त विभिन्न प्रकार के झूलों, मिक्की माउस, हॉर्स राइडिग, ट्रेन, जम्पिंग गोल गगन चुंबी झूलों का आनंद उठाया। साथ ही बच्चों एवं उनके अभिभावकगणों ने विद्याथियों एवं शिक्षकों के द्वारा निमिऱ्त विविध प्रकार के लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया। मेले मे उपस्थित अतिथियों ने अपने उद्बोधन में वात्सल्य स्कूल में आयोजित इस बाल मेले की भूरी – भूरी प्रसंशा की एवं कहा कि ऐसा ऐतहासिक मेला स्कूली स्तर पे हम लोगों ने गंज बासौदा स्तर पर नहीं देखा।

 बाल मेले के सफल आयोजन के लिए विद्यालय के संचालक श्री मुकेश सिंह जी राजपूत जी श्री प्रतीक कोहली जी, श्रीमती रूचिरा कोहली जी, श्रीमती रानू सिंह राजपूत जी ने समस्त छात्रों, षिक्षकों एवं अभिभावकगणों का आभार मानते हुए धन्यवाद व्यक्त किया।

वैदिक एक्सप्रेस से जिला ब्यूरो चीफ अंकित चतुर्वेदी की रिपोर्ट

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स