आशा उषा कार्यकर्ताओं का बिगत 6 माह से पूर्ण भुगतान न होने एवं त्योंदा (बासौदा) के नया बी,सी,एम बनाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा

Picture of vedicexpress

vedicexpress

 -गंजबासौदा

 

स्लग-आशा उषा कार्यकर्ताओं का बिगत 6 माह से पूर्ण भुगतान न होने एवं त्योंदा (बासौदा) के नया बी,सी,एम बनाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा

-‌ त्योंदा गंजबासौदा की समस्त आशा -ऊषा कार्यकर्ताओं का बिगत 6 माह जुलाई 2023 से नवंबर 2023 तक आधा अधूरा भुगतान किया गया है जिसमें समस्त ब्लॉक की आशा- ऊषा कार्यकर्ताओं की स्थिति अति दयनीय है अपने परिवार का भरण पोषण करने में समस्या उत्पन्न हो रही है एवं वर्तमान पदस्थ बी,सी,एम एवं बी,पी,एम का डबल कार्यभार होने के कारण वह अपना बी,सी,एम का कार्य समय पर नहीं कर पा रहे है बी,सी,एम जी से आशय मानदेय को लेकर चर्चा करने पर जाती है तो अकाउंट मैडम की कहते हैं और हम आशाओं को संतुष्ट जवाब नहीं मिलता 

हमारी पेमेंट भी समय पर बनाकर नहीं देते हम आशा उषा कार्यकर्ताओं की दयनीय स्थिति को देखते हुए हमारा जुलाई 2023 से नवंबर 2023 तक का बकाया मानदेय पूरा भुगतान किया जावे

 एवं त्योंदा में नया बी,सी,एम बनाया जावे 

हमारी प्रमुख मांगे 

माह जुलाई 2023 का बकाया पूर्ण भुगतान किया जाए

त्योंदा बासौदा का नया बी,सी,एम बनाया जाए 

आशा -ऊषा कार्यकर्ताओं को आयुष्मान कार्ड बनाने में ना लगाया जाए 

समस्त आशाओं की पी,बी, आई राशि माह मार्च 2023 से आज दिनांक तक कोई भुगतान नहीं हुआ वह पूरी राशि का भुगतान किया जाए 

आशा उषा कार्यकर्ताओं को डिलीवरी राशि रोक दी जाती है जब तक हितग्राही की राशि रुपए 1400 रू नहीं पहुंचती वह ना रोकी जाए 

आशा उषा कार्यकर्ताओं की पिछली एल,टी,टी राशि का भुगतान पूर्ण भुगतान किया जाए

 

जिला ब्यूरो चीफ अंकित चतुर्वेदी की रिपोर्ट गंजबासौदा

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स