*वेदांत आश्रम में आयोजित पंद्रह दिवसीय श्रीराम कथा व शतचंडी महायज्ञ के लिए विशाल कलश यात्रा आज*

Picture of vedicexpress

vedicexpress

*वेदांत आश्रम में आयोजित पंद्रह दिवसीय श्रीराम कथा व शतचंडी महायज्ञ के लिए विशाल कलश यात्रा आज*

*

गंजबासोदा:–वेदांत आश्रम में १ जनवरी से पंद्रह दिवसीय श्रीराम कथा व शतचंडी महायज्ञ के लिए विशाल व भव्य कलश यात्रा आज प्रातः ११ बजे स्थानीय हितकारणी धर्मशाला से प्रारंभ होकर रेलवे स्टेशन जय स्तंभ चौक त्योंदा रोड होती हुई मुख्य मार्गों से वेदांत आश्रम तक निकाली जायेगी| पंद्रह दिवसीय श्रीराम कथा वेदांत आश्रम के संस्थापक द्वाराचार्य काशी पीठाधीश्वर राम कमल दास वेदांती जी महाराज के श्रीमुख से प्रतिदिन दोपहर १२ बजे से शाम ४ बजे तक आयोजित होगी जिसके लिए वेदांती जी महाराज का आज प्रातः नगर आगमन हो रहा है और उनके ही पुनीत सानिध्य में विशाल व भव्य कलश यात्रा आयोजित होगी| भव्य कलश यात्रा के लिए नगर में जगह जगह स्वागत की तैयारी की गई है अनेक जगह स्वागत द्वार लगाए गए हैं भव्य कलश यात्रा बैंड बाजे , डीजे, घोड़े बग्गी की भी तैयारी की गई है साथ ही वेदांत आश्रम सहित काशी व वृंदावन से पधारे वटुक महाराज भी बड़ी संख्या में भव्य कलश यात्रा में अपनी उपस्तिथि से शोभायमान करेंगे|

*प्रतिवर्ष होता है भव्य आयोजन:–*

वेदांत आश्रम के महंत हरिहर दास जी महाराज ने बताया की आश्रम के संस्थापक द्वाराचार्य वेदांती जी महाराज प्रति वर्ष क्षेत्र की उन्नति सुख शांति समृद्धि के लिए प्रतिवर्ष कथा व महायज्ञ वेदांत आश्रम में करते हैं उसी क्रम में पंद्रह दिवसीय कार्यक्रम १ जनवरी से आयोजित हो रहा है जिसके लिए भव्य कलश यात्रा भी आज मुख्य मार्गों से निकाली जायेगी| श्री हरिहर दास ने बताया की भव्य आयोजन के लिए आश्रम में विशाल पंडाल भी लगाया गया है साथ ही भव्य आयोजन में विशाल मेले का भी आयोजन किया जायेगा| वेदांत आश्रम व आयोजन समिति ने मीडिया के माध्यम से सभी नगर वासियों व धर्म प्रेमी बंधु से धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने के लिए सहयोग करने की अपील की है| साथ ही श्री हरिहर दास जी महाराज ने बताया की शतचंडी यज्ञ के लिए काशी से विशेष पुजारी यज्ञ आचार्य पधारे हुए हैं साथ प्रतिदिन कथा का सीधा प्रसारण दोपहर १२ बजे से आस्था भजन चैनल पर किया जायेगा|

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स