प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन गंजबासौदा एवं वंदे मातरम् स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में इंटर स्कूल कंपटीशन क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ।

Picture of vedicexpress

vedicexpress

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन गंजबासौदा एवं वंदे मातरम् स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में इंटर स्कूल कंपटीशन क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

=========================

  नगर खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने एवं युवाओं को नशे और मोबाइल की लत दूर करने, खेल भावना विकसित करने, खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज संजय गांधी महाविद्यालय गंज बासौदा के खेल मैदान पर इंटर स्कूल कंपटीशन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया टूर्नामेंट का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव जी ने किया साथ ही उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि इस आयोजन में पहली बार बेटियों को प्रतिनिधित्व देने के आयोजन समिति बहुत बहुत बधाई एवं प्रतियोगिता में भाग ले रही छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य हार्दिक शुभकामनाएं अतिथि के रूप में प्राचार्य श्रीमती शिल्पांजना शर्मा, श्रीमती राखी यादव, श्रीमती सरिता रघुवंशी जी ,विनोद शर्मा जी ने किया प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन एवं वंदे मातरम् स्पोर्ट्स क्लब की ओर से स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष नीलेश चतुर्वेदी, राहुल यादव, नीतीश श्रीवास्तव,गगन दुबे ,सचिन सोनी, रोहित रघुवंशी, जितेन्द्र यादव, श्याम तिवारी, हरिओम लोधी, शिव कुमार रघुवंशी,अनय शर्मा, रानू साध् ,गोलू रघुवंशी, प्रकाश दीक्षित रंजीत ठाकुर, विक्रम परिहार, उमेश बबले , सौरभ साहू, गोपाल यादव, अनुराग रघुवंशी, मनीष दीक्षित, छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया टूर्नामेंट में नगर के समस्त हायर सेकंडरी और हाई स्कूल के विद्यालयों की टीम जिसमें राजीव मेमोरियल, रतनबाई जैन, सेंट एस आर एस,सीम राइज,स्कालर पब्लिक स्कूल,टीटी जैन स्कूल,आई,पी एस स्कूल, बीएमसी, सुभाष निकेतन, नवांकुर विद्यापीठ, वात्सल्य हाई सेकंडरी, केंद्रीय विद्यालय, स्कूल आफ एक्सीलेंस, सेंट जोसेफ,शा. गर्वनमेंट एक्सीलेंस, विद्या वैली स्कूल आदि टीमों ने भाग लिया। मातृ शक्ति को प्रतिनिधित्व देने के लिए आज छात्राओं के मैच से शुभारंभ किया गया जिसमें शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं शास एक्सीलेंस गवर्नमेंट स्कूल की छात्राओं ने भाग लिया जिसमें गर्ल्स स्कूल की टीम विजेता रही उक्त क्रिकेट प्रतियोगिता 31 दिसबंर से 04 जनवरी तक आयोजित की जायेगी वंदे मातरम स्पोर्ट्स क्लब के राहुल यादव ने बताया कि नगर के छात्रों का उत्साहवर्धन करने के लिए समस्त जनप्रतिनिधि, पत्रकार साथियों, खेल प्रतिभाओं समस्त संगठनों को गणमान्य नागरिकों को एवं सभी खेल प्रेमियों को आमंत्रित किया है प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष नीलेश चतुर्वेदी ने कहा कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान वंदे मातरम् स्पोर्ट्स क्लब, शिक्षा विभाग , नगर के वरिष्ठ खिलाड़ियों एवं प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों का एक मैत्री मैच भी आयोजित किया जाएगा साथ ही अगले वर्ष से इंटर स्कूल कंपटीशन के माध्यम से सभी खेलों को जिसमें खो खो, कबड्डी, दौड़, ऊंची कूद लंबी कूद, आदि खेलों को उक्त प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स