वीरान पहाड़ियों में स्थित बासी गांव के बच्चों को शिक्षित करेगा अदाणी फॉउंडेशन

Picture of Muskan Singh

Muskan Singh

वीरान पहाड़ियों में स्थित बासी गांव के बच्चों को शिक्षित करेगा अदाणी फॉउंडेशन

 

सिंगरौली, जनवरी 09, 2024 : सरई तहसील अंतर्गत घने जंगलों और पहाड़ी से घिरा आदिवासियों के गांव बासी में अब बच्चे जंगल से लकड़ियां बीनने नहीं बल्कि हर दिन पढ़ाई करने जाते हैं और यह सब कुछ संभव हो पाया है अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से। बासी बेरदहा पंचायत का बासी गांव मुख्य सड़क से पांच किमी किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है जो दुर्गम पहाड़ी और घने जंगलों से घिरा हुआ है। आज भी यह गांव बुनियादी सुविधाओं से कोसों दूर है और यहां तक पहुंचने के लिए पैदल चलना ही एकमात्र विकल्प है। बासी गांव में 22 आदिवासी परिवार रहते हैं जिनकी कुल आबादी 106 है। बूंद-बूंद पानी के लिए भी लोगों को काफी संघर्ष करना पड़ता है और नदी से पानी लाकर जैसे-तैसे अपना गुजारा करते हैं। अब तक इस गांव के लोगों ने बिजली की रोशनी नहीं देखी।

 

अदाणी फाउंडेशन की टीम को जब इस गांव के बारे में पता चला तो उन्होंने सिंगरौली में अदाणी ग्रुप के चीफ ऑफ क्लस्टर बच्चा प्रसाद के नेतृत्व में इस गांव का दौरा किया। पाया कि आज भी यह गांव शिक्षा, बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से महरूम है। इस बात की जानकारी भी मिली कि बासी गांव के निवासी शिक्षा के अभाव में सरकारी योजनाओं का लाभ तक नहीं उठा पाते। यहां दूर-दूर तक कोई सरकारी अथवा प्राइवेट स्कूल नहीं है। ऐसे में अदाणी फाउंडेशन ने सबसे पहले इस गांव के बच्चों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया है।

जिस गांव में बच्चों की पढ़ाई लगभग नामुमकिन था, वहां नौनिहालों के हाथों में कॉपी, किताब और स्कूल बैग दिखना किसी सपने से कम नहीं। पीढ़ियों से इस समुदाय का कक्षाओं, स्कूलों या शिक्षा से कोई लेना-देना नहीं रहा है। अदाणी फाउंडेशन इन बच्चों के जीवन में एक नया अध्याय लिखना चाहता है। इस गांव की रहनेवाली कुमारी नींद कुंवर बहुत मुश्किल से छत्तीसगढ़ में अपने रिश्तेदार के घर रहकर 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर गांव लौटी है। अदाणी फाउंडेशन ने उसकी पहचान कर उन्हें शिक्षिका नियुक्त किया और गांव के सभी 22 बच्चों को अपने घर में ही पढ़ाने की अहम जिम्मेदारी सौंपी है। इसके साथ ही नींद कुंवर को आगे की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप अथवा अन्य वित्तीय मदद भी अदाणी फाउंडेशन के तरफ से दिया जायेगा।

अदाणी ग्रुप के तरफ से सिंगरौली के चीफ ऑफ क्लस्टर बच्चा प्रसाद के नेतृत्व में बासी गांव पहुंची टीम ने स्थानीय लोगों से मिलकर बच्चों को शिक्षित करने और इस गांव को विकसित करने की दिशा में सहयोग मांगा। इस मौके पर बच्चों को कॉपी, किताब के साथ निःशुल्क स्कूल बैग बांटते हुए चीफ ऑफ क्लस्टर ने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से पढ़ाई के लिए भेजने में सहयोग करें साथ ही उन्होंने इस गांव के विकास में हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया। जल्द ही इस गांव में अदाणी फाउंडेशन के तरफ से निःशुल्क सोलर लाइट लगाने साइकिल वितरण की योजना पर अमल किया जायेगा ताकि बच्चों को पढ़ाई कार्य में ज्यादा से ज्यादा सहयोग मिल सके। 

इस मौके पर मझौली पाठ के सरपंच देवी सिंह, सेवानिवृत शिक्षक मोहन सिंह, बासी बेरदहा गांव स्थित शासकीय मध्य विद्यालय के शिक्षक अलेक्स केरकेट्टा, प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक माइकल खलको एवं ग्रामीणों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया। मझौली पाठ के सरपंच देवी सिंह ने कहा कि, “अशिक्षित बच्चों के लिए अदाणी फाउंडेशन द्वारा उठाया गया यह कदम काफी सराहनीय है और इसके लिए धन्यवाद देते हैं। ” जबकि बासी गांव के पूर्व वार्ड सदस्य मनफेर बैगा का कहना है कि, “उन्होंने अपने जीवनकाल में कभी नहीं सोचा था कि उनके बच्चे कभी पढ़ पाएंगे और अब बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए अदाणी फाउंडेशन को धन्यवाद दे रहे हैं।”

गौरतलब है कि अदाणी फाउंडेशन के द्वारा स्थानीय बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। कई होनहार और ग्रामीण इलाकों के विद्यार्थी कई बार आर्थिक रूप से संपन्न नहीं होने की वजह से कोचिंग की फीस नहीं दे पाते। इसी कड़ी में अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से स्थानीय छात्र-छात्राओं के सहयोग से खनुआ नया में बैंक, एसएससी, रेलवे, संविदा शिक्षक, पटवारी, राज्य पुलिस, एवं वन विभाग के लिए आयोजित होनेवाले प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग शुरू की गयी है।

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स