*शीतलहर पर भारी है राम लहर- राजेश जैन*

Picture of vedicexpress

vedicexpress

*शीतलहर पर भारी है राम लहर- राजेश जैन*

हर हिंदू परिवार को सौंपेंगे पूजित अक्षत

*गंज बासौदा!* शीतलहर पर राम लहर भारी है इतनी सर्द हवाओं में भी हमारे कार्यकर्ता दिन रात संपर्क कर ग्राम ग्राम, मोहल्ला मोहल्ला तक जाकर हिंदू परिवारों को अयोध्या धाम के पूजित अक्षत, राम मंदिर का चित्र और आग्रह पत्र सौंपकर उन्हें 22 जनबरी को राम दीपावली मनाने का आग्रह कर रहे हैं उक्त उद्गार विगत दिवस अल्प प्रवास पर गंज बासौदा पधारे विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत मंत्री राजेश जैन ने उन्होंने यह बात पूर्व जिला कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता के निवास सिटी सेंटर कालोनी में कार्यकर्ताओं से संवाद के दौरान कही उन्होंने गंज बासौदा जिले में अक्षत वितरण एवं परिवार संपर्क अभियान की सराहना की कार्यकर्ताओं ने उन्हें 15 जनबरी के पूर्व कार्य पूरा करने का आश्वासन भी दिया। इससे पश्चात सिटी सेंटर कालोनी के प्रत्येक परिवार में संपर्क कर अक्षत वितरण किया और सभी से 22 जनबरी को अपने घरों में रंगोली बनाने, रात्रि में दीपक जलाने एवं पड़ोस के मंदिर में भजन कीर्तन करने एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह को स्वजनों के साथ बैठकर देखने का भी आग्रह किया।

इस अवसर पर प्रांत कार्याध्यक्ष के.एल शर्मा भी उपस्थित थे। बैठक से पूर्व प्रांत कार्याध्यक्ष एवं प्रांत मंत्री ने नौलखी खालसा पहुंचकर श्री महंत राम मनोहर दास महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस दौरान प्रान्त समरसता प्रमुख सुनील यादव, प्रांत सह गौरक्षा प्रमुख नीलेश अग्रवाल, हिंदू जागरण मंच के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य रामसेवक विश्वकर्मा, विभाग सत्संग प्रमुख सुरेंद्र ठाकुर, प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख नितिन सक्सेना, विभाग प्रचार प्रसार प्रमुख वीरेंद्र जैन, जिलाध्यक्ष संदीप नेमा, जिला उपाध्यक्ष मुकेश सेन, भाजपा नेता मनोज यादव, अभियान के जिला संयोजक अभिषेक शर्मा गुरूजी, हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक अमान सिंह राजपूत, जिला सह सेवा प्रमुख झगडू महाराज, जिला विद्यार्थी प्रमुख लालचंद कुशवाह,नगर अध्यक्ष रामकृष्ण राजपूत, सयोंजक भजन प्रजापति,जनपद सदस्य अमृतांशु यादव,सौरभ गुर्जर, रामराज झा, अंकित विश्वकर्मा,कार्तिक खटीक, योगेश झा आदि मौजूद थे।

 

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स