नर्सिंग के छात्रों ने नाटक के जरिए दिए सार्थक संदेश
इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
इंदौर। इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज द्वारा मेडिकल कॉलेज सभागृह में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर नर्सिंग के छात्रों ने भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश की विकास गाथा को पेश किया। इसमें छात्रों द्वारा उभरते भारत की तस्वीर को पेश किया गया, जिसमें बेहतरीन कलाकारी के रूप में चंद्रयान से लेकर विकसित भारत के हर पहलू की पेशकश शामिल थी।
इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. स्मृति जी सोलोमन ने छात्रों को गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसी भी देश का विकास और उत्थान युवाओं के सहयोग के बिना संभव नहीं है और आजादी सहित संविधान के लागू होने से अब तक हर स्तर पर देश के विकास में शिक्षण संस्थानों ने अहम् भूमिका निभाई है। इस अवसर पर डॉ. सृष्टि सराफ सांसद प्रतिनिधि, इंडेक्स समूह के डायरेक्टर आर एस राणावत, एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव, नर्सिंग कॉलेज प्राचार्या डॉ. स्मृति जी सोलोमन, डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. जीएस पटेल और प्राचार्या डॉ. रेशमा खुराना उपस्थित थे।