*कस्तूरवा वेन शाह एवं गोविन्द शाह की स्मृति में तारा वेन गोविन्द शाह ने गौशाला में नवीन टीन शेड कराया।*

Picture of vedicexpress

vedicexpress

*कस्तूरवा वेन शाह एवं गोविन्द शाह की स्मृति में तारा वेन गोविन्द शाह ने गौशाला में नवीन टीन शेड कराया।*

गंजबासौदा नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी शाह मशीनरी बालों की पूजनीय भुआ जी ने विहिप संचालित राम जानकी खेड़ापति गो शाला में गोविंदशाह जी की स्मृति में नवीन टीन सेट का निर्माण करा कर आज उसका लोकार्पण किया,

जिला संघचालक विनोद शाह ने बताया की गो शाला में 200 गो वंश हे समाज के सहयोग से गो शाला संचालन ही रहा है, यह गौशाला पूज्य संत वृरंदावन महाराज जी के आशीर्वाद से संचालित हो रही हैं,इस अवसर पर शाह परिवार से मनोज शाह, अतुल शाह, नील शाह, विमला शाह, नर्मता शाह आदि उपस्थित थे, एवं गौशाला समिति से नीलेश अग्रवाल, सुरेंद्र ठाकुर,विहिप जिला मंत्री अभिषेक शर्मा गुरूजी, रामकृष्ण राजपूत , विपिन देव, अन्नू यादव, लालचंद कुशवाह,सत्यम दुबे बावली,भजन प्रजापति,मनीष अग्रवाल,कृष्णा सक्सेना,पार्षद चंद्रशेखर चौबे ,पार्षद वा.21 नारायण सोनी, जगदीश तिवारी,विजय सैनी, अनुराग नेमा, संदीप दुबे, अंकित बना, लाला खटीक, योगेश प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स