*कांग्रेस की प्रदेश सचिव सहित कई नेत्रियां भाजपा में शामिल*
————————————-
*न्यू ज्वाइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा के समक्ष कांग्रेस की प्रदेश सचिव सहित कई नेत्रियां भाजपा में शामिल*
भोपाल, 06/03/2024। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और न्यू ज्वाइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा और पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक श्री भगवानदास सबनानी के समक्ष प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस की प्रदेश सचिव श्रीमती ममता सिंह सेंगर सहित कई अन्य नेत्रियों ने भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नारी शक्ति के प्रति सम्मान व उनके उत्थान के लिए चलाई जा रही नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता सुश्री नेहा बग्गा भी उपस्थित रहीं।
भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाली नेत्रियों में कांग्रेस महिला मोर्चा की ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती सीमा सिंह राठौर, श्रीमती सिंपल सिंह, श्रीमती शोभा मालवीय, श्रीमती दीप्ति वर्मा, श्रीमती तारा सिंह, श्रीमती पूजा जी, श्रीमती सरोज त्रिपाठी, श्रीमती सीमा मलैया, श्रीमती शकुंतला बागड़े, श्रीमती सुनीता मेहरा, सुश्री अंजू, वार्ड अध्यक्ष श्रीमती किरण सिंह, श्रीमती मीता खत्री के साथ अखिल भारतीय मेहरा समाज संगठन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री सुरेद्र मेहरा दर्शन, श्री श्याम सिंह, श्री प्रवीण वर्मा और ओमप्रकाश सैनी शामिल हैं।