*पत्रकार भवन सहित करोड़ों की लागत के 107 विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन, विधायक हरि सिंह रघुवंशी ने पत्रकार भवन के लिए की 11 लाख रुपए की घोषणा*

Picture of vedicexpress

vedicexpress

*पत्रकार भवन सहित करोड़ों की लागत के 107 विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन, विधायक हरि सिंह रघुवंशी ने पत्रकार भवन के लिए की 11 लाख रुपए की घोषणा*

गंजबासोदा–बुधवार को स्व मदन भैया क्लब पार्क में आयोजित हुए सर्व सुविधा युक्त पत्रकार भवन निर्माण के भूमिपूजन में क्षेत्रीय विधायक हरिसिंह जी रघुवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष शशि यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश सिंह जादौन, वरिष्ट भाजपा नेता राजेश तिवारी, नागरिक सेवा समिति अध्यक्ष कांति भाई शाह, नपा में सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव,लोक निर्माण समिति की सभापति अंशलेखा भावसार सहित वरिष्ट पत्रकार, गणमान्य नागरिकों की उपस्तिथि में विधि विधान से संपन्न हुआ| इस अवसर पर अपना संबोधन देते हुए क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक हरिसिंह रघुवंशी ने पत्रकार भवन के लिए 11 लाख रुपए की राशि विधायक निधि से देने की घोषणा की। इसके अलावा सांसद रमाकांत जी भार्गव द्वारा भी 5 लाख रुपए की राशि दी है। नगर की सेवा भावी संस्था अनिल दाऊ फाउंडेशन की ओर से नपा अध्यक्ष श्रीमती शशि जी अनिल यादव द्वारा ₹25000, नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष कांति भाई शाह जी द्वारा ₹21000, राजेश जी तिवारी द्वारा ₹11000, पंचतत्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जी दांगी द्वारा 5100, रक्षा समिति के प्रदेश संयोजक दीपक जी तिवारी द्वारा 5500, मनोज अहिरवार पार्षद 5100,महेंद्र सिंह जी ठाकुर ₹1000, पत्रकार देवेंद्र राजपूत द्वारा ₹2100 एवं पत्रकार देवेंद्र रघुवंशी द्वारा स्वर्गीय अनिल यादव की स्मृति में ₹2100 देने की घोषणा की। पत्रकार भवन के निर्माण में दिए गए सहयोग के लिए प्रेस क्लब अध्यक्ष नीतेश नायक द्वारा जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और नगर के दानदाताओं का आभार माना।

*इन विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन–*

नगर पालिका परिषद द्वारा बुधवार के दिन पत्रकार भवन सहित कुल 107 विकास कार्यों का भूमि पूजन सम्पन्न कराया गया। जिनमे से यह प्रमुख कार्य हैं|पत्रकार भवन, दमयंती धर्मकांटा से मील वाली माता मंदिर तक सीसी रोड निर्माण कार्य (कायाकल्प), स्टेशन हनुमान मंदिर के पास, सरल सिलाई सेंटर से स्टेशन मदिर तक सीसी रिनेवचल कोड ,फ्रीगंज स्कूल के पास, चंद्र प्रभु जिनालय वाली गली में दोनो तरफ आरसीसी निर्माण कार्य, राकेश जैन के मकान से अल्लू कुशवाहा के मकान तक सीसी रोड निर्माण कार्य , कपिल किराना से रूचिर दुबे के मकान तक सीसी रिनेवल कोड निर्माण कार्य , शैतान विश्वकर्मा के मकान से लक्ष्माण रघुवंशी के मकान तक सीसी रोड निर्माण कार्य, कैशव वाटिका से सूर्यप्रकाश चौरसिया तक सीसीरिनेवल कोड निर्माण कार्य, रामबाबू शर्मा से मीणा जी बालीगली एवं अजय जैन वाली गली में रायेलाल के मकान तक सीसी रोड निर्माण कार्य, धर्मकांटा के पीछे महेन्द्र रघुवंशी के मकान से प्रदीप सारस्वत के मकान तक सीसी रोड निर्माण कार्य, एस.डी.एम. बंगला से बेवनखेडी बायपास पुलिया तक सीसी रोड निर्माण कार्य, बर्फ फैक्ट्री आदित्य परिसर, एस.डी.एम. बंगला के पास और अयोध्या नगर मेन रोड से नरेश रिछारिया तक सीसी व आरसीसी नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। इसी तरह अरिहंत नगर त्योंदा रोड राजकुमार रघुवंशी के मकान से मुन्नीबाई के मकान तक सीसी रोड एवं दोनो तरफ आरसीसी नाली निर्माण कार्य , अरिहंत नगर त्योदा रोड परमानंद प्रजापति के मकान से बलराम कुशवाह के मकान तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य, सिरोज चौराहे पर हनमान मंदिर के पास पुलिया निर्माण कार्य, कैलाश दांगी के मकान से सिरोज बायपास रोड तक सीसी रिनेवल कोड निर्माण, विनोद नेमा से सावरकर चौक तक सीसी रोड निर्माण कार्य, सावरकर चौक से संदर मंदिर पुलिया तक सीसी रोड निमाण, पाराशरी पुल के दोनो तरफ रिटर्निंग बाल निर्माण कार्य और ग्राम भडेरू ट्रेचिंग गाउंड की बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य का भूमि पूजन भी सभी की उपस्थिति में किया गया।विभिन्न स्थलों पर हुए भूमिपूजन कार्यक्रमों के दौरान वरिष्ट भाजपा नेता जितेंद्र मैना, वरिष्ट भाजपा नेता मनोज यादव, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सौरभ सन्नी भावसार,महिला मोर्चा में सरिता जैन, सरिता रघुवंशी, पार्षद प्रतिनिधि शुभम रघुवंशी, रोहित रघुवंशी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पार्षदगण और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स