*युवा मोर्चा की बैठक में बोले कार्तिकेय सिंह:–*
*प्रत्येक कार्यकर्ता में नरेंद्र मोदी व शिवराज सिंह चौहान बनने का सामर्थ है*
__________________________________________
गंजबासोदा– भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित विधानसभा स्तरीय बैठक में सैकड़ों युवाओं को भारतीय जनता युवा मोर्चा मध्य प्रदेश के वरिष्ट नेता कार्तिकेय सिंह चौहान ने संबोधित किया| युवाओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री विदिशा संसदीय क्षेत्र में भाजपा प्रत्यासी शिवराज सिंह चौहान के बेटे युवा भाजपा नेता कार्तिकेय सिंह चौहान ने कहा की यहां बैठे प्रत्येक कार्यकर्ता में सामर्थ है की वह नरेंद्र मोदी व शिवराज सिंह चौहान बन सकता है उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी एक विचार के लिए कार्य करती है में भी यहां एक विचार के लिए वोट मांगने आया हूं हम सबको मिलकर प्रत्येक बूथ स्तर तक पहुंचना है और अधिक से अधिक मतदान भाजपा के पक्ष में करवाना है। युवाओं को संबोधित करते हुए कार्तिकेय सिंह ने कहा की मैं आपको कुछ सिखाने नहीं आया हूं मगर सीखने की कोई उम्र भी नहीं होती। संबोधित करते हुए कहा की हम सब को मिलकर कार्य करना है आप मुझ से जुड़ कर मुझे भी मजबूत करें और स्वम भी मजबूत हों युवा मोर्चा की बैठक में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय विधायक हरिसिंह रघुवंशी, पूर्व विधायक लीना जैन, नपा अध्यक्ष शशि यादव, जनपद अध्यक्ष नीतू रघुवंशी, भाजपा जिला महामंत्री बलवीर सिंह रघुवंशी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष देवेश मीणा, नपा उपाध्यक्ष संदीप ठाकुर, युवा मोर्चा जिला मंत्री प्रयांशी रघुवंशी, प्रमोद यादव, सौरभ व्यास,सोशल मीडिया प्रभारी रोहित परिहार, युवा मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष विवेक अधिकारी , ग्रामीण मंडल अध्यक्ष शिवम तिवारी, ग्यारसपुर मंडल अध्यक्ष शुभम मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में युवा मोर्चा कार्यकर्ता व अनेक भाजपा नेता व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे|लोकसभा चुनाव के अवसर पर आयोजित युवा मोर्चा की इस कामकाजी बैठक का संचालक युवा मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष विवेक अधिकारी ने किया व आभार व्यक्त युवा भाजपा नेता नपा में उपाध्यक्ष संदीप ठाकुर ने व्यक्त किया|
*युवा मोर्चा करेगा होली मिलन का आयोजन–*
युवा मोर्चा की बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री बलवीर सिंह रघुवंशी व कार्तिकेय सिंह ने कहा की हमने जो रणनीति तैयार की है उसमे हम थी प्रयास कर रहे हैं की प्रत्येक मतदान केंद्र पर 90% मतदान हो और हम 8 की 8 विधानसभा कम से कम सबा लाख के अंतर से जीतें इसके लिए अनेक स्तर पर अनेक आयोजन करने होंगे श्री चौहान ने कहा की युवा मोर्चा मंडल स्तर पर होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित करे जिसमे युवा से लेकर वरिष्ट जनों तक सभी को आमंत्रित करे ओर होली मिलन का आयोजन करें और संदेश दें की होली के रंग शिवराज के संग जिससे की अधिक से अधिक जन मानस हम से जुड़े और अधिक से अधिक मतदान हो ओर विदिशा विधानसभा देश में सर्वाधिक मतों से विजय हो और तीसरी बार 400 से अधिक सीट जीत कर नरेंद्र मोदी जी का राजतिलक हो वह देश के प्रधानमंत्री बनें यही हमारा लक्ष्य है।
*शिवराज सिंह कल करेंगे लाडली बहनों से संवाद व प्रबुद्ध जनों को संबोधित–*
भारतीय जनता पार्टी का लोकसभा विदिशा का चुनाव का प्रचार प्रसार दिन प्रतिदिन गति पकड़ता जा रहा है इसी तारतम्य में कल 21 मार्च को बिलासपुर एक्सप्रेस से ट्रेन द्वारा सुबह करीब 12 बजे मध्य प्रदेश के जन नायक पूर्व मुख्यमंत्री विदिशा संसदीय क्षेत्र के लोकसभा प्रत्यासी शिवराज सिंह चौहान गंजबासोदा पधारेंगे ओर स्थानीय रघुवर गार्डन पहुंचकर एक प्रबुद्ध जनों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे साथ प्रतिदिन की भांति शिवराज स्थानीय रघुवर गार्डन में प्रबुद्ध जनों के साथ एक पौधा भी रोपेंगे तत्पश्चात श्री चौहान दोपहर 2 बजे स्थानीय वार्ड 14 के इंद्रा नगर पंचपीर मोहल्ला में पहुंचकर लाडली बहनों से मुलाकात कर चर्चा करेंगे| भारतीय जनता पार्टी ने मीडिया के माध्यम से लाडली बहनों सहित गणमान्य नागरिकों से कार्यक्रम में पधारने की अपील की है।