*तनुज ऐलिया फाउंडेशन द्वारा विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन,शिविर 1473 मरीज हुए लाभान्वित*

*तनुज ऐलिया फाउंडेशन द्वारा विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन,शिविर 1473 मरीज हुए लाभान्वित*
*****
*हुआ आयुष्मान कार्ड, समग्र आईडी एवं संबल कार्ड का पंजीयन*
*****
*कोविड 19 प्रीकॉशन डोस लगाई गई*
गंजबासौदा-
नगर के गांधी चौक स्थित वार्ड 19 पार्षद कार्यालय में भाजपा नेता ऋतुज ऐलिया के मार्गदर्शन में तनुज ऐलिया फाउंडेशन द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें करीब 1473 मरीजों ने अपना परीक्षण कराया स्वस्थ स्वास्थ्य लाभ लिया उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने ऐलिया परिवार द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य शिविर की सराहना की उपरोक्त शिविर में अतिथियों के रूप में डॉ विमल चंद ओसवाल, डॉ शशांक शेखर भार्गव, डॉक्टर ए के जैन जी, गणेशाम रघुवंशी , सुनील पिंगले ,ने स्वर्गीय तनुज ऐलिया के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में अतिथियों ने कहा कि इस तरह के शिविरों के आयोजन से सर्वहारा वर्ग के लोगों को अधिकतम लाभ मिलता है। उन्होंने इस तरह के आयोजन के लिए एलिया परिवार की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के शिविरों का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में किए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया। शिविर में स्वर्गीय सदाशिव पिंगले सेवा संस्थान के सदस्य विजय अरोरा, दिलीप देसाई, अंकित जैन, महेंद्र सिंह सूर्यवंशी, महेंद्र सिंह फौजी ठाकुर, सत्य प्रकाश सेन, रामगोपाल गुप्ता, रवि शर्मा ने अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया। शिविर में डॉ शशांक शेखर भार्गव, डॉक्टर आरती खत्री, डॉ सृष्टि भार्गव, डॉ अशोक रोहिले, डॉ सौरभ जैन, डॉ राजकरण वर्मा, नरेंद्र रघुवंशी, अर्पित अग्रवाल (टीवी सुपरवाइजर) एवं अरुण तिवारी के द्वारा वैक्सीनेशन कर प्रिकॉशन डोज लगाया गया। गंगाराम दुबे, श्रीकृष्ण तेनगुरिया एवं लैब टेक्नीशियन करण मालवीय और गौरव के द्वारा रक्त प्रशिक्षण एवं मधुमेह परीक्षण किया गया
शिविर में रुपेंद्र शर्मा गुड्डा, उमेश शर्मा, रविंद्र उपाध्याय, सुरेंद्र पिंकू शर्मा, बीडी शर्मा, अजय जाटव, सतनारायण दुबे, दीपक शर्मा आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।
शिविर में सभी अतिथियों का शॉल श्रीफल पुष्पा हार पहनाकर जगदीश ऐलिया रितुज ऐलिया एवं अभिषेक एलिया ने सभी को सम्मानित किया। शिविर में सभी मरीजों को निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया।शिविर में मौके पर ही आयुष्मान कार्ड समग्र आईडी एवं संबल कार्ड का पंजीयन भी किया गया। जिसमें देवेंद्र सिंह अहिरवार, योगेश कुशवाह, आकाश पवार एवं श्री अमित जैन के द्वारा सेवाएं प्रदान की गई|