*चातुर्मास निष्ठापन के उपरांत आज रविवार को होगा भव्य पिच्छीका परिवर्तन समारोह का आयोजन।*

*चातुर्मास निष्ठापन के उपरांत आज रविवार को होगा भव्य पिच्छीका परिवर्तन समारोह का आयोजन।*
(नगर के अलावा आस पास के जिलों से भी धर्म प्रेमी बंधु होंगे सम्मिलित)
गंजबासौदा:- संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के, नगर में विराजमान परम प्रभावी शिष्य मुनि श्री निर्दोष सागर जी, मुनि श्री निर्लोभ सागर जी, मुनि श्री निरुपम सागर जी महाराज के चातुर्मास के उपरांत, पिच्छीका परिवर्तन कार्यक्रम का आयोजन बड़ी ही धूमधाम एवं भक्तिमय रूप में किया जाएगा। आयोजन की पूर्व बेला में नगर की सभी पाठशाला के बच्चों द्वारा आचार्य श्री की संगीतमय पूजन होगी, फिर चातुर्मास कलश का वितरण आयोजकों द्वारा किया जाएगा। दोपहर 12:30 नवीन पिच्छी चल समारोह महावीर विहार से निकाला जाएगा जो नगर के प्रमुख मार्गो में होता हुआ स्थानीय दिगंबर जैन तारन तरण पाठशाला पहुंचेगा । चल समारोह के उपरांत महिला मंडल द्वारा आयोजन स्थल पर सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। आयोजन के मध्य मुनि श्री की मंगल देशना सुनने का अवसर प्राप्त होगा। प्रवचन के उपरांत विराजमान तीनो मुनिराजो की पुरानी पिच्छिका लेने वाले सौभाग्यशाली व्यक्तियों के नामों की घोषणा मंच से की जावेगी एवम मुनि श्री को नवीन पिच्छिका देने वाले पुण्यार्जको की घोषणा भी आयोजन स्थल पर ही होगी। सभी आयोजन स्थानीय दिगंबर जैन तारण तरण पाठशाला में संपन्न होंगे। श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर समिति गंजबासौदा एवं सकल जैन समाज गंजबासौदा ने सभी धर्म प्रेमी बंधुओं से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में आयोजन में सम्मिलित होकर धर्म लाभ प्राप्त करें।