
*मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ की तहसील एवं ब्लाक कार्यकारिणी भंग*
पंद्रह दिन में होंगे चुनाव
*विदिशा* भारतीय मजदूर संघ के सहयोगी मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष परसराम दुबे ने कार्यकाल पूर्ण होने पर प्रदेश महामंत्री हेमंत श्रीवास्तव के निर्देश पर संघ की विदिशा जिले की समस्त तहसील एवं ब्लाक कार्यकारिणी भंग कर दी है l नवीन कार्यकरिणी के पुर्नगठन हेतू 22 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच चुनाव कराने के लिए निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए गए हैं l
जिलाध्यक्ष श्री दुबे ने बताया कि जिले की 11 तहसील एवं 8 विकासखंड कार्यकारणी के निष्पक्ष निर्वाचन हेतू निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए गए हैं,जो संघ की रीति नीति से चुनाव कराएंगे l निर्वाचन अधिकारी भारत सिंह यादव 22 नवंबर को शमशाबाद में, निअ ईश्वर प्रसाद शर्मा 24 नवंबर को नटेरन में,निअ श्रीमती अंजलि शर्मा 26 नवंबर को त्यौंदा में, निअ दिनेश चिड़ार 27 नवंबर को पठारी में, निअ शंभूदयाल विश्वकर्मा 28 नवंबर को कुरुबाई में, निअ कैलाश विश्वकर्मा 30नवंबर को गुलाबगंज में, निअ दीवान सिंह किरार 1 दिसंबर को ग्यारसपुर में, निअ महेंद्रपाल सिंह रघुवंशी 3 दिसम्बर को गंज बासौदा में, निअ अशोक शर्मा 4 दिसंबर को सिरोंज में, निअ वीरेन्द्र यादव 5 दिसंबर को लटेरी में, निअ चंद्रशेखर शर्मा 6 दिसंबर को विदिशा में निर्वाचन कराएंगे l
जिला कार्यकारणी ने संघ के सभी पंजीकृत सदस्यों से निर्वाचन में शामिल होने की अपील की गई है l