*ब्राह्मण दल ने नगर में निकाली वाहन रैली,माँ पीताम्बरा के दर्शन के लिए पहुंचे सैकड़ों विप्र-*

*ब्राह्मण दल ने नगर में निकाली वाहन रैली,माँ पीताम्बरा के दर्शन के लिए पहुंचे सैकड़ों विप्र-*
गंजबासौदा- गत दिवस नगर में ब्राह्मण समाज के सैकड़ों विप्र बन्धु ब्राह्मण दल के नेत्रतब में नगर के सुभद्रा शर्मा कन्या महाविद्यालय के समीप एकत्रित हुए और करीब 101 चार पहिया वाहन से नगर में फेरी लगाई मुख्य मार्गों से होते हुए ब्राह्मण दल उदयपुर , मंडी बामोरा मुंगावली, चंदेरी होते हुए माँ पीताम्बरा के दर्शन के लिए दतिया पहुंचे | ब्राह्मण दल के सदस्य माँ पीताम्बरा के दर पर पहुंचे जहां पहले से ही सचेत प्रशासन ने ब्राह्मण दल की व्यवस्था माँ पीताम्बरा के उत्तर दिशा के द्वार पर की थी ब्राह्मण दल ने माता रानी के दर्शन व पूजन विधि विधान से किया व माता रानी को झंडा भेंट किया साथ सभी सदस्यों ने मन्दिर परिसर में बैठ कर भक्तिमय रूप से माता की आराधना की व माता की आरती में सम्लित हुए तद्पश्चात सभी सदस्य वापस आये उल्लेखनीय है कि ब्राह्मण दल ने अपनी अध्यक्ष के रूप में माँ पीताम्बरा को चुना है नगर में जितने भी आयोजन व बैठक दल की होती हैं उनकी अध्यक्षता माँ पीताम्बरा की तस्वीर मंच पर रखकर माता जी ही करती हैं विगत दिनों दल द्वारा किये गए आयोजनों के सफल कार्यक्रम के लिए माता को धन्यवाद व दर्शन के लिए संगठन के सदस्य दतिया माँ पीताम्बरा के दर पहुंचे थे|
*जगह जगह हुआ भव्य स्वागत-*
ब्राह्मण दल द्वारा सैकड़ों की संख्या में नगर में रैली व माँ पीताम्बरा के दर्शन के कार्यक्रम में नगर सहित मार्ग में जगह जगह ब्राह्मण दल का स्वागत किया गया|
अनेक संगठनों ने जनप्रतिनिधियों ने व अनेक शहरों में ब्राह्मण दल का पुष्प वर्षा कर व सामर्थ अनुसार यथोचित स्वागत सत्कार किया जिसके लिये ब्राह्मण दल के कार्यकर्ताओं द्वारा धन्यवाद भी दिया है साथ ही नगर में ब्राह्मण दल के इस अनूठे आयोजन की जगह जगह चर्चा हो रही है|