
*समाजसेवी संतोष शर्मा ने ग्यारह परिक्रमाओं का लिया संकल्प,पहला जत्था रवाना*
***********************
*निःशुल्क गिर्राज परिक्रमा व बृजदर्शन के लिये 251 श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना*
गंजबासौदा- शहर के युवा समाजसेवी व नौ देवी पिपलेश्वर महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष संतोष शर्मा द्वारा गंजबासौदा व ग्यारसपुर क्षेत्र की जनता के लिये निशुल्क गिर्राज परिक्रमा व बृजदर्शन कराने का संकल्प लिया है| जिसके लिए आज दिनांक 19 नबम्बर दिन शनिवार को 251 श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना हो गया| यात्रा के लिए यात्री सुबह से ही ग्यारसपुर व हैदरगढ़ सहित गंजबासौदा में यात्री एकत्रित थे 3 बड़ी बसों के माध्यम से समस्त यात्री ग्यारसपुर से गंजबासौदा पहुंचे फिर यहां से मथुरा गिर्राज जी परिक्रमा के लिए रवाना हुए श्री संतोष शर्मा ने बताया कि यात्रा पूर्णतः निशुल्क है समस्त खर्चा हमारी टीम करेगी यात्रियों पर कुछ भी वहन नहीं कराया जाएगा साथ ही यात्रा का पहला स्टाप डबरा में होगा जहां समस्त यात्रियों के भोजन की व्यवस्था है जिसके बाद गिर्राज जी पहुंचेगे पूरी यात्रा 3 दिन की रहेगी यात्रा के उपरांत समस्त यात्री 22 नबम्बर की सुबह नगर में प्रवेश करेंगे श्री शर्मा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि यह निशुल्क गिर्राज जी की परिक्रमा की यात्रा प्रत्येक माह की जायेगी जिसके लिए यात्री रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं अभी ग्यारह परिक्रमाओं का लक्ष्य लिया है बाकी गिर्राज जी जो करायें उल्लेखनीय है कि श्री शर्मा यात्रीओं की सुविधा व ठंड के मौषम को ध्यान में रखते हुए अनेक संसाधन व सामग्री शहर से ही लेकर गए हैं |
*जगह जगह हुआ स्वागत-*
इतनी बड़ी संख्या में गिर्राज जी की परिक्रमा में जाने बाले जत्था के यात्रियों में बड़ा उत्साह देखने को मिला साथ ही नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी समाजसेवी श्री शर्मा की चर्चा रही ग्यारसपुर से लेकर गंजबासौदा तक अनेक स्थान त्योंदा , घटेरा , सिंनोटा सहित शहर में अनेक स्थलों पर ब्राह्मण दल सहित अनेक संगठनों व शहर के गणमान्य नागरिकों ने हार फूल मालाओं से स्वागत किया जगह जगह लोग ढोल व फूल माला लिए खड़े रहे व जत्था का इंतजार करते रहे जगह जगह स्वागत के कारण यात्रा में कुछ बिलम्ब भी हुआ इस ऐतिहासिक यात्रा के लिये नगर वासियों ने समस्त यात्रियों को शुभकामनाएं दी व संतोष शर्मा की पूरी टीम की इस धार्मिक यात्रा की सराहना भी की है|