*स्त्री शक्ति दिवस के अवसर पर विद्यार्थी परिषद ने किया तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन*

स्त्री शक्ति दिवस के अवसर पर विद्यार्थी परिषद ने किया तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
गंजबासौदा-
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई गंज बासौदा द्वारा शासकीय सुभद्रा शर्मा कन्या महाविद्यालय में झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की जयन्ती के अवसर पर नारी सशक्तिकरण के ऊपर तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| जिसमें सर्वप्रथम माँ सरस्वती जी व रानी लक्ष्मीबाई जी चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया| कार्यक्रम की मुख्य वक्ता के रूप में अर्चना जैन उपस्थित रही जिन्होंने छात्राओं को उनके अधिकार और लव जिहाद जैसी कुरीतियों से अवगत कराया| विशेष अतिथि के रूप में विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक शुभेंद्र सिंह राजपूत, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. इंदिवर जैन, डॉ. आरती साहू , नगर मंत्री मोहित भार्गव उपस्थित रहे| जिला संयोजक शुभेंद्र सिंह राजपूत द्वारा बताया कि आज की नारी समाज के हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं आज देश के सभी उच्च पदों पर नारी शक्ति अग्रिम पंक्ति में उपस्थित हैं| इसी क्रम में अंशुल शर्मा, सलोनी मालवीय,अंजलि झा, शीतल रघुवंशी,संगम लोधी छात्राओं द्वारा भाषण दिया गया| साथ ही परिषद के शुभम ठाकुर और सौमित्र तिवारी ने भी छात्राओं को सम्बोधित किया| कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों को परिषद की ध्येय यात्रा पुस्तक भेंट की गई| कार्यक्रम में महाविद्यालय की सेकड़ों छात्रायें उपस्थित रहीं साथ ही परिषद के कपिल रघुवंशी,लकी रैकवार,अक्षत श्रीवास्तव, हेमंत रघुवंशी, रमन दुबे,अमन भी उपस्थित थे|परिषद के नगर मंत्री मोहित भार्गव ने अपना उध्बोधन देते हुए कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया|