
पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय सीमा में निर्माण. कार्य पूर्ण करें कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने जिले में जिन विभागो के माध्यम से निर्माण कार्य पूर्ण कराए जाते है उन विभागो की संयुक्त बैठक आयोजित कर उन्होंने समस्त विभागो के जिलाधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए निर्देश दिए है कि निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाए।
कलेक्टर श्री भार्गव के द्वारा शनिवार को अपने चेम्बर में आहूत इस बैठक में उन्होंने विभागवार प्रगतिरत, पूर्ण व अप्रारंभ कार्यो की बिन्दुवार जानकारी ही प्राप्त ही नहीं बल्कि प्रगतिरत कार्य कब पूर्ण होंगे की तिथि, माह विभाग के अधिकारियों द्वारा ही दर्ज कराई गई है। उक्त बैठक में लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन, आरईएस के कार्यपालन यंत्री के अलावा एमपीआरडीसी, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास के महाप्रबंधक, पीआईयू के परियोजना प्रबंधक मौजूद रहें।