
मतदाता जागरूकता का संदेश देने विद्यार्थियों ने बनाई मानव श्रृंखला
===================
मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) गतिविधियों के तहत आज शनिवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय विदिशा में मतदाता जागरूकता दिवस के अंतर्गत विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा गुलाब वाटिका से अदानी विल्मर तक मानव श्रृंखला बनाकर जागरूकता का संदेश देते हुए 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नागरिकों से मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने की अपील की गई।
कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री जीपी राठी ने निर्धारित आयु वर्ग के नागरिकों से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु प्रेरित किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती गर्ग ने कहा कि अपने घर के एक सदस्य का वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड एवं एक फोटो लेकर अपना वोटर आईडी बनवाएं और मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाएं।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती इंदू मति खरे के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर स्वीप एक्टिविटी प्रभारी श्री विजय कुमार श्रीवास्तव, श्री उमेश ताम्रकार, श्री सुरेश शर्मा
समेत विद्यालय स्टाफ एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
इसके अतिरिक्त जिला शिक्षा आधिकारी श्री जीपी राठी के द्वारा दिए गए निर्देशों जिले के ग्रामीण स्कूलों में भी मतदाता जागरूक रेली निकालकर जागरूकता का संदेश दिया गया।
Jansampark Madhya Pradesh