
जल्द सुधरेगी मदन भैया क्लब पार्क की दिशा और दशा
******
सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव सहित नपा की टीम ने किया निरीक्षण
गंजबासौदा-
जल्द ही मदन भैया मिश्रा क्लब पार्क की दशा और दिशा दोनों ही बदलने वाली है। सोमवार के दिन सांसद प्रतिनिधि नपा देवेंद्र यादव सहित सीएमओ निशांत सिंह ठाकुर, पार्षद मनोज अहिरवार, आरके नेमा ने पूरे मामले के साथ क्लब पार्क का निरीक्षण किया। इस दौरान क्लब पार्क में बनने वाली संजीवनी क्लीनिक और पानी की टंकी के लिए जगह को भी चिन्हित किया गया। साथ ही क्लब पार्क के अंदर मौजूद मदन भैया मिश्रा की मूर्ति सहित पूरे परिसर के जीर्णोद्धार की रूपरेखा तैयार की गई।मालूम हो कि नगर के सबसे पुराने मदन भैया मिश्रा क्लब पार्क में अव्यवस्थाओं के कारण इसका लाभ नागरिकों को नहीं मिल पा रहा है। क्लब पार्क में लगे पेपर ब्लॉक उखड़ चुके हैं तो वही सबसे पुरानी बिल्डिंग जिसमें हैल्थ क्लब संचालित होता है वह खस्ताहाल हालत में आ गया है। पार्क के एक हिस्से में कंडम वाहन पड़े होने से पार्क की सुंदरता खोती जा रही है। अब इस पार्क की हालत सुधारने की ओर नपा परिषद ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
*खराब वाहनों को सुधारने के निर्देश-*
क्लब पार्क के निरीक्षण के दौरान एक हिस्से में तीन कंडम वाहन जिनमें एक 407 सहित दो ट्रैक्टर कबाड़ स्थिति में रखे पाए गए। जिन्हें मौके पर मौजूद नपा में सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव ने जल्द सुधरवाने के निर्देश नपाकर्मियों को दिए। वही उसी जगह मौजूद मिट्टी एवं पत्थरों के ढेर को भी हटाने के अलावा कटी पड़ी पेड़ों की शाखाओं को हटाने की बात नपाकर्मियों से कही गई।
*डिस्मेंटल होगी जर्जर व्यायाम शाला-*
मौके पर मौजूद नपा के इंजीनियर सौरभ श्रीवास्तव ने क्लब पार्क के पिछले हिस्से में बनने वाली संजीवनी क्लीनक
और पानी की टंकी के स्थान को सबसे अवगत कराया। इस दौरान ख़स्ताहाल हालत में आ चुके व्यायाम शाला का भी सभी ने बारीकी से निरीक्षण किया। वहीं उसे जल्द तुड़वाये जाने की सहमति जताई गई। ताकि पानी की टंकी और संजीवनी क्लीनिक के लिए पर्याप्त जगह मिल सके।
*दुकाने बनाने करेंगे विचार विमर्श-*
इस दौरान क्लब पार्क के मुख्य द्वार के आसपास बनी दुकानों के दुकानदारों ने भी नपा सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि बरसात में पानी दुकानों के अंदर पानी भरा जाता है। दुकानदारों ने क्लब पार्क के भीतरी हिस्से में इन दुकानों को जगह दिलवाए जाने की बात रखी। जिस पर सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव ने इस मुद्दे पर परिषद की बैठक में विचार विमर्श करने की बात कही।
*मूर्ति सहित बाउन्ड्रीवाल का होगा रंगरोगन-*
मदन भैया मिश्रा क्लब पार्क के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वहां स्थित मदन भैया की प्रतिमा सहित बाउंड्री वाल क्षतिग्रस्त हो गई है। जिस पर सभी ने इसे सुधारने और रंग रोगन किए जाने की बात कही। साथ ही मौके पर मौजूद इंजीनियर सौरभ श्रीवास्तव से प्रस्ताव बनाने को कहा गया। इस अवसर पर क्लब पार्क की भूमि में मिट्टी डलवाए जाने सहित पौधों का रोपण किए जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
इनका कहना है
जल्द ही क्लब पार्क की हालत सुधार कर उसमें पेड़ पौधे, फ़व्वारे, पाइप लाइन सहित रंग रोगन के अलावा अन्य संसाधन जुटाए जा रहे हैं। जिसका लाभ नागरिकों को जल्द मिलेगा।
श्रीमती शशि यादव
अध्यक्ष
नगर पालिका परिषद गंजबासौदा