गंजबासोदा

हिन्दू- युवाओं में शौर्य का जन जागरण है बजरंग दल, शौर्य यात्रा में गरजे हिन्दू नेता

हिन्दू- युवाओं में शौर्य का जन जागरण है बजरंग दल, शौर्य यात्रा में गरजे हिन्दू नेता  में कार्यकर्ता हुये शामिल हिन्दू- युवाओं में शौर्य का जन जागरण है बजरंग दल, शौर्य यात्रा में गरजे हिन्दू नेता बजरंग दल की शौर्य यात्रा में बडी़ संख्या में कार्यकर्ता हुये शामिल गंज बासौदा!* बजरंग दल की शौर्य यात्रा में आज क्षेत्र के हजारों हजार युवा यात्रा में सम्मिलित होने के लिए नगर के रघुवर गार्डन में एकत्रित हुए जहां पर विश्व हिंदू परिषद के अनेक हिंदू नेताओं ने हजारों कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और हिंदू नेताओं ने गर्जना करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि 80 के दशक में अयोध्या में कारसेवा के दौरान रामजानकी रथ यात्रा निकाली जा रही थी| विधर्मियों ने चुनौती दी कि यदि रथ यात्रा निकाली गयी तो परिणाम घातक होंगे। संतों के आह्वान पर हिंदू युवाओं ने चुनौती स्वीकार की और उस राम जानकी यात्रा को संरक्षण प्रदान कर सफलता पूर्वक संपन्न कराया। इस प्रकार उन युवाओं की टोली से बजरंग दल का प्रकटीकरण हुआ। बजरंगदल ने हर अवसर पर यह बात सिद्ध की है जहां चुनौती है वहां बजरंग दल है। चाहे वह बाबा बढा़ अमरनाथ यात्रा रोकने की बात हो, जम्मू में श्राईन बोर्ड से जमीन लेने की बात हो अथवा 1992 में ढांचा गिराने का अवसर हो हर मोर्च पर बजरंग दल ने स्वयं को सिद्ध किया है| हिन्दू नेताओ ने कहा कि कहा कि बलिदानी सप्ताह चल रहा है 21-27 दिसंबर सन् 1704 में गुरू गोविंद सिंह जी का पूरा परिवार धर्म की रक्षा के लिये बलिदान हो गया था उनकी मां उनकी पत्नी और चारों पुत्र हिंदुत्व पर न्यौछावर हो गये अपने इन पूर्वजों के बलिदानों के कारण आज हम हिंदू हैं उनके बलिदानों को भुलाया नहीं जा सकता।

वक्तव्य से पूर्व मंचस्थ अतिथियों ने भगवान राम एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का विधि सम्मत शुभारंभ किया। तत्पश्चात बजरंग दल की प्रार्थना होकर रघुवर गार्डन से शौर्य यात्रा प्रारंभ हुयी जो, कि विश्वकर्मा मंदिर, बरेठ रोड, जय स्तंभ चौक से होकर स्टेशन रोड, मराठा वाली गली, मिल रोड, त्योंदा रोड, पुनः जय स्तंभ चौक से शहर की ओर पारासरी, हनुमान चौक, साबरकर चौक, सदर बाजार, गांधी चौक से सिरोंज चौराहा स्थित होटल बाराही पैलेश पर समापन हुयी। इस शौर्य यात्रा में कार्यकर्ता बजरंग दल की पूर्ण गणवेश में एवं हाथ में दंड लेकर राष्ट्र भक्ति गीत गाते हुये अनुशासनात्मक ढंग से चल रहे थे। यात्रा में बडी़ संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुये। इस दौरान मंच पर प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख सुनील यादव, प्रांत सह गौरक्षा प्रमुख नीलेश अग्रवाल, विभाग सह संयोजक सचिन यादव, जिला अध्यक्ष संदीप नेमा, जिला संयोजक जगदीश शाक्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री अभिषेक शर्मा गुरुजी ने किया, उक्त जानकारी जिला प्रचार प्रसार प्रमुख सत्यम दुबे बावली ने प्रेस नोट जारी कर दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button