विचारों मे दृढ़ता व व्यवहार में नम्रता ही शक्ति की सफलता का परिचायक है | स्त्री विचारों एवं कर्म से पूर्ण रुपेण शक्ति व सामर्थ्य की प्रतीक है, वह राष्ट्र की धुरी है l यह बात राष्ट्र सेविका समिति विदिशा नगर पथ संचलन जयोस्तुते कार्यक्रम की मुख्य वक्ता राष्ट्र सेविका समिति मध्य भारत प्रांत की प्रांत कार्यवाहिका अनघा साठे जी ने रखी l

Picture of vedicexpress

vedicexpress

                 *जयोस्तुते पथ संचलन*

                           विदिशा

विचारों मे दृढ़ता व व्यवहार में नम्रता ही शक्ति की सफलता का परिचायक है l स्त्री विचारों एवं कर्म से पूर्ण रुपेण शक्ति व सामर्थ्य की प्रतीक है, वह राष्ट्र की धुरी है l यह बात राष्ट्र सेविका समिति विदिशा नगर पथ संचलन जयोस्तुते कार्यक्रम की मुख्य वक्ता राष्ट्र सेविका समिति मध्य भारत प्रांत की प्रांत कार्यवाहिका अनघा साठे जी ने रखी l

राष्ट्र सेविका समिति के स्थापना दिवस व विजया दशमी उत्सव के अवसर पर स्थानीय विनायक बेंकट हाल में कार्यक्रम का शुभारंभ शस्त्र पूजन, दीप प्रज्ज्वलन से आरंभ हुआ, तत्पश्चात ध्वजारोहण, प्रार्थना, अमृत्त वचन, व्यक्तिगत गीत, अध्यक्षीय उद्बोधन उपरांत मुख्य वक्ता प्रांत कार्यवहिका अनघा साठे जी ने कहा कि यह वर्ष संपूर्ण भारत वर्ष में देवी अहिल्या बाई होल्कर जी की त्रिशताब्दि जन्म जयंती के रूप में मनाया जा रहा है जो राष्ट्र सेविका समिति के तीन आदर्शों मे से एक कर्तव्य एवं कृतत्व की प्रेरणा देती हैं कि सभी सेविकाओं को अपने परिवार, समाज व राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों के निर्वहन के साथ साथ अपने धार्मिक, आध्यात्मिक और नेतिक दायित्वों को भी पूरा करना चाहिए l

वन्दे मातरम राष्ट्र गान के १२५ वर्ष पूर्ण हो रहे हैं जो हमारे स्वाधीनता आंदोलन के प्राण के रूप में स्वतंत्रता सेनानियों और क्रांतिकारियों का उद्घोष बन गया था और आज भी हमें राष्ट्र कार्य करने की प्रेरणा देता है लिए

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन मे डा रिचा निगम सहायक प्राध्यापक सामुदायिक चिकित्सा विभाग शासकीय अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा महाविद्यालय ने स्त्रियों को अपनी आत्मरक्षा हेतु सजग होकर संगठित होने आग्रह किया जिससे कोलकाता जैसी घटनाएं घटित ना हो सके l मचं पर नगर समिति पालक प्रेमलता अग्रवालजी और नगर कार्यवाहिका आशा बघेलजी भी विराजमान थीं l

उद्बोधन के पश्चात पथ संचलन आरंभ हुआ जो विनायक बेंकट हाल से नीमताल, नगर पालिका, भाजपा कार्यालय, सिटी सेंटर, काँच मन्दिर, माधवगंज, मुख्य बाजार होता हुआ तिलक चौक से होता हुआ वापस विनायक बेंकट हाल पहुँचा l नगर में अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा कर संचलन का स्वागत किया गया l

कार्यक्रम की मुख्य शिक्षिका नेहा पाराशर थी, इस अवसर पर समिति और संघ की विभाग टोली , जिला टोली के साथ साथ अनेक संगठनों के प्रमुख भी उपस्थित रहे l

और भी

विचारों मे दृढ़ता व व्यवहार में नम्रता ही शक्ति की सफलता का परिचायक है | स्त्री विचारों एवं कर्म से पूर्ण रुपेण शक्ति व सामर्थ्य की प्रतीक है, वह राष्ट्र की धुरी है l यह बात राष्ट्र सेविका समिति विदिशा नगर पथ संचलन जयोस्तुते कार्यक्रम की मुख्य वक्ता राष्ट्र सेविका समिति मध्य भारत प्रांत की प्रांत कार्यवाहिका अनघा साठे जी ने रखी l

भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से मिलना बच्चों के लिए किसी सपने के सच होने जैसा.. युवा मस्तिष्कों को प्रेरित करने के लिए एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और बीसीसीआई द्वारा संचालित मंच

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स