*बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सकल हिन्दू समाज रैली निकालकर 3 दिसंबर को देगा ज्ञापन*
गंजबासोदा– सकल हिन्दू समाज ने एक बैठक आयोजित कर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में विस्तृत चर्चा की ओर एक विशाल रैली निकालकर 3 दिसंबर को एक ज्ञापन देने की योजना बनाई है।जिसके लिए सकल हिन्दू समाज को 3 दिसंबर दोपहर दो बजे स्थानीय राम लीला मैदान नया बस स्टेंड पर एकत्रित होने की अपील की है।जिसके लिए रविवार की दोपहर को सकल हिंदू समाज व गणमान्य नागरिकों ने स्थानीय बरेठ रोड मुख्य मार्गों पर आम जन मानस को पीपे चावल देकर विशाल रैली में उपस्थित होने की अपील भी की है। बैठक का मुख्य विषय था बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार तत्काल बंद हों। इस्कान के संयासी चिनमय कृष्ण दास को अन्याय पूर्ण कारावास से मुक्त करें। बांग्लादेश में हो रहे अल्प संख्यकों पर हमले, हत्या, लूट, आगजनी तथा महिलाओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार अत्यंत चिंताजनक हैं। सकल हिन्दू समाज इसकी भर्त्सना करता है। वर्तमान की बांग्लादेश सरकार तथा अन्य एजेंसियां इसे रोकने के स्थान पर केवल मूकदर्शक बनी हुई हैं। बांग्लादेश के हिन्दुओं के द्वारा स्वारक्षण हेतु लोकतांत्रिक पद्धति से उठाई गई आबाज को दबाने हेतु उन्ही पर अन्याय व अत्याचार का नया दौर उभरता दिख रहा है। ऐसे ही शांति पूर्ण प्रदर्शनों में हिन्दुओं का नेतृत्व कर रहे इस्कार के संयासी चिन्मय कृष्ण दास को बांग्लादेश सरकार द्वारा जेल भेजना अन्याय पूर्ण है। सकल हिन्दू समाज गंजबासोदा बांग्लादेश सरकार से यह आह्वान करता है कि वह सुनिश्चित करे कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार तत्काल अंद हों तथा चिन्मय कृष्ण दास को कारावास से मुक्त करें। भारत सरकार से भी आवाहन है कि वह बांग्लादेश में हिन्दुओं तथा अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के प्रयासों को हर संभव जारी रखें। इसके समर्थन में वैश्विक अभिमत बनाने हेतु यथाशीघ्र आवश्यक कदम उठाएं।उक्त मांगों को लेकर सकल हिन्दू समाज ने बैठक में तय किया कि 03 दिसम्बर 2024 को दोपहर 2 बजे गंजबासोदा में एक बड़ा एकत्रिकरण कर उक्त मांगों का ज्ञापन रैली के रूप में जाकर अनुविभागीय अधिकारी को दिया जाए। हेतु सकल हिन्दू समाज की बैठक में विस्तृत योजना बनाई गई तथा सभी समाज प्रमुखों, सभी सामाजिक संगठनों, समाज की सज्जन शक्ति विविध धार्मिक संस्था, गायत्री परिवार, अधिवक्ता परिसर, चिकित्सक, उद्योगपति, शिक्षक,प्राध्यापक, व्यापारी सहित सभी समाज सम्मलित होकर, समाज के प्रतिष्ठित कार्यकर्ता, संत समाज के नेतृत्व में रैली में अनुशासन के साथ चलेंगे। सभी के कंधों पर काली पट्टी विरोध स्वरूप लगाई जायेगी। सभी के हाथों में हिन्दू समाज पर हो रहे अत्याचारों के खिलाप संदेश देने वाली तख्तियां एवं भगवा झंडे रहेंगे। रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय लाल परेड ग्राउंड पहुंचेगी। वहां सकल हिन्दू समाज द्वारा ज्ञापन सौंपा जायेगा।