विदिशा जिले में अदाणी विल्मर प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से फॉर्च्यून सुपोषण परियोजना 96 गांवों में महिला एवं बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री भरत सिंह राजपूत के नेतृत्व में चलाई जा रही है, जिसमें आज राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सुपोषण अधिकारी अभिलाषा तिवारी एवं उनकी टीम द्वारा लस्करपुर विद्यालय के हायर सेकेंडरी एवं मिडिल स्कूल में कार्यक्रम किया गया, जिसमें प्राचार्य श्री एसपी सिंह जाटव सर के सहयोग से विद्यालय के बच्चों के साथ रैली निकाली गई, किशोरियों के साथ पोषण पर पोस्टर बनाए गए, उचित खान-पान एवं उचित स्वास्थ्य में सुधार एवं पोषण के महत्त्व तथा मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता पर भी चर्चा की गई। वहां अडानी फाउंडेशन की टीम से नम्रता श्रीवास्तव एवं गुन मालवीय भी मौजूद रहीं।