24 फिट के विशाल वृक्ष का जीवन बचाकर रचा इतिहास ।
पंचतत्व के 24 वर्ष के पर्यावरण कार्य से मिल रहे परिणाम।
गंज बासौदा । शनिवार को बरेठ रोड बस स्टेंड पर स्थित पंचतत्व की सदस्य श्रीमती रानू मुकेश सिंह राजपूत ने प्रमोद सिंह और देशांत सिंह की मदद से अपने घर में लगे चार वर्ष पुराने विशाल क्रिसमस के वृक्ष को निकालकर पंचतत्व के ही एक अन्य सदस्य लाल पठार स्थित दिलीप देसाई संदीप देसाई के गार्डन में पुनः रोपकर संरक्षित किया।
मुकेश सिंह ने बताया कि उनके मकान में एक सुंदर और हरा भरा वृक्ष लगा हुआ था जिसे उन्होंने चार वर्ष पहले लगाया था अब घर बनाते समय उनके नक्शे में क्रिसमस के इस वृक्ष को उन्होंने बचा लिया था परंतु ड्राइंग के आते ही उसे उनको हटाने की बात सामने आई तब उन्होंने पंचतत्व समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र दांगी जी से बात कर वृक्ष को अन्य जगह लगाने का निर्णय लिया।
*पेड़ को अन्य जगह कैसे लगाया*
सुबह पहले वृक्ष की पूजा अर्चना की और वृक्ष देवता से प्रार्थना कर मुकेश सिंह ने कहा कि हे! वृक्ष देवता हमारा मन आपको हटाने का बिलकुल नहीं है .किंतु मजबूरी वस हमे आपको यहां से हटाना पड़ रहा है. स्वम् को बचाना अब आपको आपके उपर ही है हम तो सिर्फ आपको ले जाकर पुनः रोपण कर सकते हैं .फिर वृक्ष के चारों ओर दो दो फिट दूर से खुदाई कर लगभग 6 फिट गहराई तक खुदाई करने के बाद पूर्ण जड़ें निकल आईं फिर वृक्ष के चारों तरफ मिट्टी के साथ जड़ों को जूट के बोरे से बांध दिया गया अब वृक्ष 18 फिट जमीन से ऊपर और 6 फिट जमीन के नीके कुल 24 फिट विशालकाय वृक्ष हो गया जिसे 20 लोगों की मदद से निकालकर एक टाटा मैजिक में रखा गया और फूल मालाओं के साथ उसे ले जाकर लाल पठार स्थित गार्डन में रोप दिया गया .पश्चात वृक्ष देवता से सभी ने आशीर्वाद लिया. और इस तरह पंचतत्व की प्रेरणा और प्रयास से एक लहलहाते वृक्ष को एक पर्यावरण प्रेमी परिवार ने नवजीवन प्रदान करने का प्रयास किया है.निश्चित ही यह प्रसंशनीय ओर सराहनीय कार्य है क्योंकि वृक्षों में ही जीवन और वृक्षों से ही जीवन है. इस सराहनीय कार्य में मुकेश सिंह प्रमोद सिंह देशांत सिंह के अलावा
संदीप देसाई हरिओम शर्मा राजेश दांगी नरेश ठेकेदार राहुल सहित पंचतत्व परिवार के सदस्यों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही.