बैंक कर्मी के साथ हुई लूट के प्रयास की घटना के बाद एसपी ने घटनास्थल का लिया जायजा।

Picture of अंकित चतुर्वेदी

अंकित चतुर्वेदी

 

गंजबासौदा,

11/10/2023

बैंक कर्मी के साथ हुई लूट के प्रयास की घटना के बाद एसपी ने घटनास्थल का लिया जायजा। मौके पर पुलिस कर्मियों को दिए दिशा निर्देश। एस पी दीपक शुक्ला ने आरोपियों की सूचना देने पर की ईनाम की घोषणा।

                                   बैंक ऑफ बड़ौदा का कर्मचारी रूपयो से भरा बैग लेकर भारतीय स्टेट बैंक में जमा करने जा रहा था। इसी दौरान बैंक के बाहर बाइक सवार तीन बदमाशों ने आकर देसी कट्टा अड़ाकर हवाई फायर कर बैग छीनने का प्रयास किया था, लेकिन वह सफल नही हो सके।
वाइस ओवर:- आज बुधवार को एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने घटनास्थल का जायजा लिया। घटना के बाद एक टीम बनाई है। जो आरोपियों की लगातार तलाश कर रही और जल्द से जल्द आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे। पुलिस ने जगह जगह चेक पॉइंट भी बनाये है और संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी कर रहे है। एसपी दीपक शुक्ला ने आरोपियों की जानकारी देने 10 हजार की नकद इनाम देने की घोषणा भी की है। वहीं एसपी ने बैंक कर्मी की साहस और निडरता की प्रंशसा भी की।

 

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स