*विश्व हिंदू परिषद अर्चक पुरोहित के तत्वाधान में हुआ अक्षत वितरण एवं शिव पंचांग विमोचन*

Picture of vedicexpress

vedicexpress

गंजबासौदा

विश्व हिंदू परिषद अर्चक पुरोहित के तत्वाधान में हुआ अक्षत वितरण एवं शिव पंचांग विमोचन

 आज दिनांक 7 जनवरी 2024 रविवार को समय दोपहर 1:00 बजे पंचांग विमोचन कार्यक्रम किया गया जिसमें ब्राह्मणों द्वारा पूजन अर्चन स्वस्तिवाचन हनुमान चालीसा का पाठ सभी ब्राह्मणों द्वारा किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के पूर्व केंद्रीय सह मंत्री राजेश तिवारी एवं श्री महंत महेश्वर दास जी त्यागी के सानिध्य में कार्यक्रम किया गया जिसमें पंचांग रचयिता मनोज व्यास द्वारा अपने उद्बोधन में स्थानीय पंचांग के महत्व को बताया गया वही तिवारी जी ने अपने उद्बोधन में राम जन्मभूमि पर 500 साल बाद भगवान प्रतिष्ठित हो रहे हैं किसी को लेकर पूजित अक्षत वितरण कार्यक्रम के हिंदी में बताया गया एवं कहा गया घर घर में पांच दिए जरूर जलवे दिवाली के रूप में घर को सजा रामलला विराजमान हो रहे हैं इस प्रकार का तिवारी ने आग्रह किया रामकिशोर शर्मा ने अपने उद्बोधन में समस्त ब्राह्मण एक होकर अपने मंदिर पूजन स्थान पर दीए जलाकर परम बनाए एवं ध्यानू मिश्रा ने अपने उद्बोधन में समस्त ब्राह्मण देव एवं सनातन को एकत्रित करने की बात कही एवं अर्चक पुरोहित आयाम के प्रांतीय मंत्री मुन्नालाल शास्त्री द्वारा अपने उद्बोधन में पुरोहितों के कार्य एवं अर्चकों का महत्व के बारे में बताया वहीं मंच संचालन विश्व हिंदू परिषद जिला अर्चक पुरोहित लक्ष्मी नारायण द्वारा मंच संचालन किया गया व्यवस्था में पुरुषोत्तम शर्मा पुजारी प्रमोद दुबे घनश्याम जी शर्मा अनु तिवारी संतोष शर्मा अंकित चतुर्वेदी संतोष भार्गव राघवेंद्र कृष्ण गोपाल योगेश भर्गब सैकड़ो की संख्या में ब्राह्मण उपस्थित रहे कार्यक्रम में अक्षत वितरण एवं निशुल्क पंचांग वितरण किए गए।

वैदिक एक्सप्रेस से जिला ब्यूरो चीफ अंकित चतुर्वेदी की रिपोर्ट गंजबासौदा

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स