*केसरिया गुलाल को द्वार द्वार जाकर लगाओ, प्रत्येक मतदाता को मामा व मोदी के रंग में रंग दो–रामेश्वर शर्मा*

Picture of vedicexpress

vedicexpress

*होली मिलन कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे रामेश्वर शर्मा कार्यकर्ताओं को किया संबोधित*

_________

*केसरिया गुलाल को द्वार द्वार जाकर लगाओ, प्रत्येक मतदाता को मामा व मोदी के रंग में रंग दो–रामेश्वर शर्मा*

_________

गंजबासोदा– भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा होली मिलन समारोह “होली के रंग मामा के संग” थीम पर भव्य आयोजन स्थानीय शहनाई गार्डन में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में भोपाल हुजूर विधानसभा से भाजपा के विधायक वरिष्ट नेता रामेश्वर शर्मा शामिल हुए उनके साथ क्षेत्रीय विधायक हरिसिंह रघुवंशी, पूर्व विधायक लीना जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश सिंह जादौन, जनपद पंचायत अध्यक्ष नीतू रघुवंशी, विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमनारायण विश्वकर्मा,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र सिंह रघुवंशी देबू, सहित अनेक गणमानय नागरिक व भाजपा नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे| सर्व प्रथम अतिथियों का स्वागत युवा मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष विवेक अधिकारी, व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष शिवम तिवारी ने पुष्प माला से किया| होली मिलन समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में पधारे श्री शर्मा ने कार्यकर्ताओं पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया साथ ही होली मिलन के भव्य आयोजन में खूब फाग के साथ श्रीराम के सुंदर भजन भी गाए गए| मुख्य वक्ता के रूप में पधारे श्री शर्मा ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा की अयोध्या में श्रीरामचंद्र जी की भव्य प्राण प्रतिष्ठा पांच सौ वर्ष के कठोर संघर्ष के बाद भव्य रूप में संपन्न हुई है | अब हमें लोकसभा चुनाव में भारत में 400 कर मोदी जी के संकल्प को पूरा करना है तभी स्मपूर्ण रूप से राम राज्य आएगा उन्होंने कहा की अभी तो श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा ही हुई है श्री राम विराजे हैं अभी तो श्रीराम राज्य की शुरुवात हुई है अबकी बार ऐसा राम राज्य आएगा जो कभी किसी ने ना देखा होगा। राम राज्य की परिकल्पना केवल मोदी के काल में ही 500 वर्ष के संघर्ष के बाद ही साकार हुई है। नहीं तो आजादी के बाद कई सरकार आई और गई लेकिन केवल उन्होंने तो श्रीरामचंद्र के अस्तित्व को ही नकारा है और उनकी सरकारों में प्रभु श्रीराम के अस्तित्व पर ही प्रश्न चिन्ह लगाते हुए हलकनामा तक प्रस्तुत किया की श्रीराम काल्पनिक हैं लेकिन वह मोदी ही हैं जिन्होंने इज्जत रख ली और 500 वर्ष बाद ही अयोध्या में भव्य श्री रामचंद्र का मंदिर बनकर तैयार हुआ और भाव प्राण प्रतिष्ठा समारोह हम सब ने पूरे देश ने देखा वह मोदी ही है जो महाराणा प्रताप और छत्रपति शिवाजी महाराज के सपने को साकार करने में लगे हुए हैं अब हमारी बारी है कि हम केसरिया गुलाल को द्वारा द्वारा जाकर लगाएं और पूरे देश को मोदी मय कर दें श्री रामेश्वर शर्मा ने कहा विदिशा से तो शिवराज जी चुनाव लड़ रहे हैं वह बहनों के भईया हैं लाडली बहना सहित जिन्होंने अनेक जन हितैसी योजनाएं प्रारंभ की अब बारी हमारी है मामा के संग ऐसा रंग चढ़ाए ऐसा प्रचार करें की वह जीत का रिकार्ड बनाए| श्री शर्मा ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं को बासोदा विधानसभा को एक लाख मतों से जिताने का भी संकल्प दिलाया इस अवसर पर भव्य आयोजन में सैकड़ों की संख्या में भाजपा नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे|

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स