प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नर्मदा यात्रा का हुआ शुभारंभ

Picture of अंकित चतुर्वेदी

अंकित चतुर्वेदी

गंजबासौदा


प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नर्मदा यात्रा का हुआ शुभारंभ मैं महिलाएं अपने सिर पर कलश रखकर नौलक्की मंदिर से हुआ कलश यात्रा का शुभारंभ नर्मदा यात्रा में सैकड़ो लोग हुए सम्मिलित बैंड बाजो के साथ नर्मदा यात्रा पहले दिन गुलाबगंज में होगा नर्मदा पुराण का वचन दूसरा दिन विदिशा तीसरे दिन रायसेन 7 दिन तक एक-एक स्थान पर होगी कथा कथा वाचक प्रेमानंद महाराज द्वारा किया जाएगा प्रेमानंद महाराज से बात हुई तो उन्होंने बताया कि जहां-जहां विश्राम होंगे वही उसी स्थान पर कथा का वाचन किया जाएगा वही जितने लोग यात्रा में साथ जा रहे हैं उनके लिए भोजन की व्यवस्था जलपान की व्यवस्था की जाएगी वहीं लोगों से अपील की सभी नर्मदा यात्रा में पधार कर पूर्ण लाभ ले मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर नर्मदा जी में डुबकी लगाएंगे मकर संक्रांति के पर्व को नर्मदा जी में बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा एवं 14 तारीख को भंडारा एवं प्रसादी वितरण की जाएगी।

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स