*भाजपा ने आध्यात्मिक चेतना का पत्रक किया महंतों को वितरित*

Picture of vedicexpress

vedicexpress

*भाजपा ने आध्यात्मिक चेतना का पत्रक किया महंतों को वितरित*

गंजबासौदा- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश तिवारी प्रदेश भाजपा की मंशा अनुरूप आध्यात्मिक चेतना का पत्रक मन्दिरों ओर महंतों में वितरित कर रहे हैं इसी तारतम्य में आज 8 अक्टूबर दिन रविवार को गंजबासौदा ग्यारसपुर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों में पहुंचकर महंत गरीब दास , जंगलीया मन्दिर के महंत हनुमान दास एवं इमला धाम के महन्त मोनी बाबा से भेंट कर आध्यात्मिक चेतना का पत्रक देकर सनातन धर्म की रक्षा के लिए वर्तमान में प्रदेश में भाजपा सरकार का सहियोग कर आने बाले विधानसभा चुनाव में सहियोग करने की अपील की है| श्री तिवारी ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में भाजपा की शिवराज सरकार व केंद्र में मोदी सरकार सनातन धर्म की रक्षा के लिये निरन्तर कार्य करती है इसलिए देश के अनेक मन्दिरों का जीर्णोद्धार कर कॉरिडोर का भी निर्माण किया गया है श्री तिवारी ने बताया कि मध्य प्रदेश में भी शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने उज्जैन में महाकाल लोक, ओंकारेश्वर में एकात्म धाम, ओरछा में रामराजा लोक, छिंदवाड़ा में श्री हनुमान लोक, सलकनपुर में देवी लोक व भगवान परशुराम जी की जन्मस्थली जानवाड़ा में परशुराम लोक का निर्माण किया है साथ ही मैहर में माता रानी शारदा के दरबार में भव्य शारदा लोक व विदिशा जिले के उदयपुर मन्दिर के लिये भी भविष्य में उदयपुर नीलकंठ लोक के भव्य निर्माण की घोषणा मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की है| पत्रक वितरण के अवसर पर राजेश तिवारी के साथ प्रमुख रूप से अभियान के जिला प्रभारी ऋतुज एलिया, विधानसभा प्रभारी नवरंग राजपूत सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे|

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स